प्रदेश के दो विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों पच्छाद (Pacchad) और धर्मशाला (Dharamshala) के उपचुनाव (By-Election) परिणाम के सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि पहले भी जीते थे, अब भी जीतेंगे. सीएम ने स्वीकार किया कि बागी प्रत्याशियों को समझाने का प्रयास किया गया मगर कहीं कोई कमी रह गई. उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, वे अपने अधिकार का पालन कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उपचुनाव में परिणाम क्या रहेंगे वह देखने वाली बात होगी, लेकिन पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. उन्होंने कहा कि जीत बीजेपी की ही होगी.
धर्मशाला में जहां सात प्रत्याशी चुनावी समर में हैं, वहीं आरक्षति सीट पच्छाद में 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. धर्मशाला में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच होने वाला है. पच्छाद में भाजपा की बागी दयाल प्यारी की वजह से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.
दयाल प्यारी (Dayal Pyari) पच्छाद से तीन बार जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं. वह एक बार जिला परिषद की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं. वह तीनों बार अलग-अलग वार्ड से विजयी हुई हैं. पहली बार उन्होंने बाग-पशोग से चुनाव लड़ा और जीता. इसके बाद दूसरी बार वह नारग से विजय हुईं. वह मौजूदा समय में बाग-पशोग से जिला परिषद की सदस्य हैं. उनकी इलाके में पकड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब वह जिला परिषद की चेयरपर्सन थीं. करीब ढाई दर्जन पंचायतों में उनका प्रभाव है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 06, 2019, 14:36 IST