शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके में हुए एक बड़े हादसे (Major Accident) में आधा दर्जन युवकों से भरी एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसा बीती रात 10:30 बजे रामपुर से 32 किलोमीटर दूर तकलेच पुलिस चौकी के अंर्तगत डिमदु नाला के पास हुआ.
सभी मृतक कुल्लू जिला के आनी के रहने वाले थे और इनकी उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच बताई गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया.
पुलिस के मुताबिक, रामपुर-बद्र्राश-पल्ज़ारा-रोहड़ू संपर्क मार्ग पर एक कार करीब 250 फुट गहरी खाई में लुढ़की, कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान संचित पुत्र नन्दलाल निवासी, अमन भारती पुत्र बृजलाल और राहुल पुत्र कृष्ण लाल के रूप में हुई है. 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी शिमला डॉक्टर मोनिका ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर कारणों की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car accident, Shimla News