और सीयू पर सियासत गरमा गई है. दरअसल, कांग्रेस बीजेपी से विकास कार्यों पर श्वेत पत्र मांग रही है. जिस पर जयराम सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नेशनल हाइवे और सीयू में देरी के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार को
की डीपीआर बनाने के लिए 385 करोड़ दिए थे, लेकिन दो साल तक मामला लटकाया गया. जबकि सीयू को जमीन भी जयराम सरकार ने ही उपलब्ध करवाई है.
ने कांग्रेस की जन चेतना रैली तक तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पहले अपने नेताओं और कार्यकताओं में चेतना पैदा करें. कांग्रेस की कार्यपद्धति को पूरा देश जानता है कि 55 साल में उसने क्या किया?
बता दें कि 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से जनचेतना यात्रा शिमला से शुरु की गई थी. जनचेतना यात्रा दूसरे दिन शिमला से सोलन के लिए की रवाना हुई. थी.
के नेतृत्व में यह यात्रा चल रही है. 14 मार्च को यात्रा के तीसरे दिने बददी में इसका समापन होगा. समापन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 14, 2019, 11:18 IST