हिमाचल में हादसा: शिमला जा रही HRTC बस का एक्सीडेंट, पहाड़ी से टकराकर पलटी, 10-12 लोग घायल
Written by:
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Solan Hrtc Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में बस हादसा हुआ है. हालांकि, शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है. सोलन जिले में शिमला जा रही बस सड़क के बीच पलट गई.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में Hrtc बस हादसे का शिकार.सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बस हादसा हुआ है. यहां पर एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, घायलों को अस्पलात पहुंचाया गया है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के शालाघाट से शिमला की तरफ जा रही एक एचआरटीसी बस अचानक अर्की के सरयांज गांव के पास पलट गई. बस में सवार लगभग 10-12 लोगों को चोटें आई हैं. शुक्रवार को सुबह सवेरे हुए इस हादसे में बस के टायर खुलकर दूर हो गए और शीशा भी टूट गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की ब्रेक फेल हो गई थी, जिससे ड्राइवर ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया और फिर बस सड़क पर कपलट गई. बाद में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
सोलन जिले में हादसा.
घटना के बाद की कुछ वीडियो सामने आई हैं. इसमें कुछ लोग बस के आसपास नजर आ रहे हैं. बीच सड़क पर बस पलटी हुई है, जिसके टायर अलग हो गए हैं. वहीं, आगे का शीशा भी टूटा हुआ है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ... और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें