शिमला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भूकंप आया है. शुक्रवार सुबह धर्मशाला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 3.5 पांच मापी गई है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की सूचना नहीं है.
भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. ये जोन चार और पांच में शामिल हैं. जबकि चंबा जिले में हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप आते हैं. कांगड़ा में 1905 में बड़ा भूकंप आया था. दावा किया जाता है कि 20 हजार लोगों की जान गई थी. वहीं, 1975 में किन्नौर जिले में भी बड़ा भूकंप हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Earthquake, Himachal, Himachal pradesh, Shimla News