हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोरोना हो गया है. सोमवार को उनकी रिपोर्ट आई है,
दिल्ली/ शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोरोना हो गया है. सोमवार को उनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि सीएम सुक्खू दिल्ली में हैं औऱ सोमवार को उन्हें शिमला लौटना है.
जानकारी के अनुसार, 18 दिंसबर को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सैंपल लिया गया था. इसके बाद देर शाम को उनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके गले में खराश की दिक्कत थी.
दरअसल, बीते तीन दिन से हिमाचल के सीएम दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान वह राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. बाद में वहां से दिल्ली लौट आए थे. दिल्ली में सुक्खू ने बीते दो दिन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की और साथ ही हिमाचल कैबिनेट के गठन को लेकर भी मंथन किया.
पीएम मोदी से मिलने का था प्लान
बता दें कि हिमाचल सोमवार को सीएम सुक्खू का पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने का प्लान था. इसके लिए पीएमओ से मुलाकात का समय मांगा गया था, लेकिन अब सीएम कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और ऐसे में अब पीएम मोदी से सीएम की मुलाकात नहीं हो पाएगी. साथ ही इस बात पर भी संशय है कि सीएम शिमला लौटेंगे या दिल्ली में ही रहेंगे. हालांकि, बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में ही हिमाचल सदन में तीन दिन के लिए क्वारंटीन रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus, Corona Virus Alert, Corona virus cases, Himachal Congress, Sukhvinder Singh Sukhu