हिमाचल के सीएम सुक्खू ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सादगी अक्सर देखने को मिलती है. कभी अकेले मार्निंग वॉक तो कभी साधारण ढाबे पर खाना खाना. अक्सर उनकी आम आदमी वाली तस्वीर सामने आती रहती है. ताजा मामला शिमला का है.
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र आगाज हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे. हिमाचल की राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब हिमाचल का कोई मुख्यमंत्री ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचा हो. विधानसभा परिसर के पास जैसे ही ऑल्टो कार पहुंची तो पुलिसकर्मी और अन्य अफसर हैरान रह गए.
सीएम सुक्खू लाहौल स्पीति से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर को भी अपने साथ बैठाकर विधानसभा लाए. बता कि रवि ठाकुर लाहौल में एसडीएम और अन्य पदों से अफसरों के ट्रांसफर को लेकर नाराज हैं और उन्होंने सीएम को लेकर बयान दिया था. साथ ही प्रतिभा सिंह को चिट्टी भी लिखी थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पास HP-55-2627 ऑल्टो कार है. वह बतौर विधायक भी कई बार विधानसभा इसी कार से आते रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2003 में इस गाड़ी को खरीदा था. उसक दौरान वह पहली बार विधायक बने थे और ऑल्टो से ही विधानसभा गए थे.
एक दिन पहले अकेले ही सैर पर निकले थे
सोमवार को भी सीएम सुक्खू से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. वह शिमला में अल सुबह माल रोड पर मार्निंग वॉक करते हुए दिखे थे. इस दौरान उनके साथ केवल एडवोकेट जनरल अनूप रत्न मौजूद थे. उधर, मंगलवार को विधानसभा पहुंचने पर सीएम को प्रदेश पुलिस की तरफ से गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद विधानसभा का कार्रवाई शुरू हुई. बता दें कि सीएम सुक्खू 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Himachal Congress, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Budget, Maruti Alto 800, Sukhvinder Singh Sukhu
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...
Vande Bharat: जयपुर पहुंची खुशियों की ट्रेन, झूम उठे लोग, जंक्शन पर सेल्फी लेने की मची होड़
IPL में सबको मिलेगा मौका! टीम इंडिया के 5 ओपनर बोलेंगे हमला, उड़ाएंगे छक्के, कौन मारेगा सबसे पहले सेंचुरी?