शिमला के ठियोग के पास हादसा हुआ है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. हादसे में दो अन्य लोग घायल हैं. हादसा शिमला से 30 किमी दूर ठियोग के देवी मोड़ पर हुआ है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की गाड़ी शिमला से नारकंडा की ओर जा रही थी. इस दौरान ठियोग से तीन किमी आगे देवी मोड़ पर हाईवे से खाई में लुढ़क गई. हादसा सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुआ है.
घायलों को ठियोग अस्पताल से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद नंबर की कार में कुल छह युवक सवार थे. इनकी उम्र 24 से 28 साल के बीच बताई जा रही है.
मृतकों की पहचान जगप्रीत, दीपक, अजय और लोकेश के रूप में हुई है. वहीं, राहुल और रोहताश घायल हैं. सभी हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं और HR 51BM5606 नंबर गाड़ी में सवार होकर नारकंडा की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : सोने से भी महंगा है चिट्टा, एक ग्राम के देने होते हैं इतने रुपये
ठंड से जमने लगे हिमाचल में नदी-नाले, केलांग में रात का पारा माइनस 16 डिग्री तक लुढ़का
ठंड, नशे से मौत और सियासत, ये हैं हिमाचल की सुर्खियां…
Indian Idol-10: मां नहीं चाहती थी कि गायकी को पेशा बनाए हिमाचल का अंकुश, बना रनरअप
PHOTOS: क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजा उत्तरी भारत का सबसे पुरानी चर्च
.
Tags: Car accident, Haryana news, Shimla