में चौकीदारी करने वाले कर्मचारी की गले में चिकन का टुकड़ा फंसने से मौत हो गई. मामला राजधानी के ब्यूलिया क्षेत्र का है.
36 साल का शख्स तीन साल से विश्वविद्यालय के भवनों की देखरेख करता था. गुरुवार रात कुमार सिंह (36) घर आते वक्त चिकन ले आया और पकाते वक्त जब चिकन का टुकड़ा खाया तो वह गले की नाली में फंस गया.
लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद कुमार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान करसोग के कंडी गांव के कुमार सिंह (36) के रूप में हुई है. 15 मई को कुमार के घर रिश्तेदार आए थे. इनकी खातिरदारी के लिए वह चिकन लाए थे.
करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक, कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ ब्यूलिया में रहता था और बच्चे करसोग में ही रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 18, 2019, 12:02 IST