शिमला. राजस्थान के उदयपुर में हुई एक दर्जी की जघन्य हत्या के मामले में देशभर में लोगों के अंदर गुस्सा है. हर तरफ से हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उदयपुर हत्याकांड पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इस बर्बर बताया है. सीए जयराम ठाकुर ने कहा है कि यह हत्याकांड दिखाता है कि कैसे कुछ लोग बर्बरता की सारी हदें पार कर रहे हैं. साथ ही सीएम जयराम ने कहा कि वे राज्य की गहलोत सरकार से कहना चाहता हैं कि उनके (हत्यारों) के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
बता दें कि उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को एक हिंदू युवक कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या के कबूलनामे का वीडियो भी बनाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. परिजनों का कहना है कि युवक ने करीब 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया था. इसके बाद से उसे धमकी मिल रही थी. उसने यह जानकारी पुलिस को भी दी थी लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई.
कन्हैया लाल ने मौके पर दम तोड़ दिया
दरअसल, दो बाइक सवार बदमाश कपड़े का नाप देने के बहाने दुकान में आए. फिर अचानक तलवार से सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार किए. हालांकि न्यूज18 वीडियो की पुष्टि नहीं करता. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की थी. बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ वार कर दिए. एक के बाद एक आधा दर्जन वार करने से कन्हैया लाल ने मौके पर दम तोड़ दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Jairam Thakur, Himachal pradesh news, Shimla News