हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के युवक ललित के लिए हैदराबाद पुलिस देवदूत बनकर सामने आई. यूं कहें कि हैदरबाद पुलिस ने ललित को नया जीवन दिया है. दरअसल, लॉकडाउन के बीच तेलंगाना के एक पुलिस अफसर ने हिमाचली मरीज की मदद कर मिसाल पेश की. इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हैदराबाद पुलिस के इंस्पेक्टर (Inspector) लक्ष्मीनारायण रेड्डी का आभार जताया और ट्वीटर पर भी मामले का जिक्र किया. साथ ही एक खत के जरिये एक थैंक्यू नोट भी लिखा. सीएम ने ट्विटर पर भी पुलिस इंस्पेक्टर की सराहना की है.
मामला बीते 16 अप्रैल 2020 का है. तेलंगाना में कुकटपल्ली डिवीजन से कोविड-19 कंट्रोल रूम में एक कॉल आई और कहा गया कि एक शख्स को मेडिकल एमरजेंसी है. मामला कुकटपल्ली पुलिस थाने तक पहुंचा और इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायाण रेड्डी बीमार युवक ललित के पास पहुंचे. इस दौरान उन्हें पता चला कि ललित हिमाचल के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. अपेंडिक्स के दर्द से कराह रहे ललित को जल्द से अस्पताल पहुंचाने की जरूरत थी, लेकिन ललित के पास पैसे नहीं थे. बता दें कि ललित हमीरपुर जिले के टौणी देवी के लल्यार गांव के रहने वाले हैं.
यह जानने के बाद इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण ने न केवल ललित को अस्पताल में भर्ती कराया, बल्कि अपनी जेब से 20 हजार रुपये का बिल भी भरा. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी का आभार जताया और पत्र लेटर भर कर उन्हें थैंक्यू कहा. इस संबंध में 20 अप्रैल को हिमाचल सीएम ऑफिस की ओर से इंस्पेक्टर को फोन भी किया गया और सीएम ने इंस्पेक्टर से बात कर आभार जताया.
सीएम जयराम ने पत्र में लिखा है कि आपने ना केवल लॉकडाउन में फंसे व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि उसके ऑपरेशन का 20 हजार रुपये का खर्च भी उठाया. आप कोविड-19 की लड़ाई में शामिल सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2020, 06:11 IST