शिमला. हिमाचल की राजधानी शिमला में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. इस रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने राजधानी शिमला में भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में नगर निगम शिमला के पार्षदों के साथ एक बैठक की. बैठक में तय किया गया है कि पीएम की रैली के लिए सीएम समेत अन्य बड़े नेता लोगों के घर-घर जाकर निमंत्रण बांटेंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महापौर सत्य कौंडल, रूपा शर्मा, गणेश दत्त, खुशी राम बालनाथा समेत अन्य प्रमुख नेता मोदी की रैली को लेकर घर-घर जाकर निमंत्रण-पत्र बांटेंगे. और रैली में आने के लिए निमंत्रण देंगे. इसके लिए नगर निगम में भाजपा के पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में 300 लोगों का लक्ष्य रखा गया है और सभी पार्षद बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत संदेश देगी
इस बैठक में रिज मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाली विशाल रैली पूरी तरह सफल होगी. देश के सभी मुख्यमंत्री चाहे भाजपा हों या विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के साक्षी होंगे. यह रैली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत संदेश देगी.
29 मई को मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और नगर निगम शिमला के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. यह जनसभा आने वाले चुनावों के लिए भाजपा को बल देने वाली साबित होगी. कश्यप ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश का माहौल भाजपा के पक्ष में है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 29 मई को मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के बाद सभी संबंधित वार्डों में स्वच्छता अभियान और आमंत्रण अभियान चलाया जाएगा. भाजपा समर्थक परिवारों के घर पर पार्टी झंडा फहराया जाएगा. कार्यकर्ता सुबह नौ बजे तक रैली मैदान में पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आम जनता उत्साहित हैं. बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, संजीव कटवाल, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर और मेयर सत्य कौंडल भी मौजूद रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, CM Jairam Thakur, Himachal pradesh news, PM Modi, Shimla News
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम