होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /CR से CM तकः जिस कॉलेज में लड़ा था पहला चुनाव, वहां पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

CR से CM तकः जिस कॉलेज में लड़ा था पहला चुनाव, वहां पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला के संजौली कॉलेज में सीएम का स्वागत करते हुए बच्चे. (News18)

शिमला के संजौली कॉलेज में सीएम का स्वागत करते हुए बच्चे. (News18)

Himachal Politics: संजौली कॉलेज में सीएम सुखविंदर सुक्खू के अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और ठियोग से मौजूदा विधायक कुलद ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को शिमला के संजौली कॉलेज पहुंचे. यहां पर छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यक्रम में सीएम सुक्खू पहुंचे हैं. यहां पर पहुंचकर उनकी कॉलेज टाइम की यादें ताजा हो गई. बता दें कि सीएम सुक्खू ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है और संजौली कॉलेज में ही अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा था.

जानकारी के अनुसार, शिमला के संजौली कॉलेज में शनिवार को एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन फंक्शन है और इसी  कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चीफ गेस्ट थे. स्कूल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ नरेश चाहौन भी मौजूद रहे.

दरअसल, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संघ चुनाव से की थी और वह संजौली कॉलेज के अध्यक्ष रहे हैं. यू कहें कि उनकी सियासी पारी शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली से शुरू हुई. यहां वे सबसे पहले क्लास रिप्रेजेंटेटिव (CR) चुने गए. वर्ष 1983 में उन्हें स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ कॉलेज (SCA) का जनरल सेक्रेटरी चुना गया था. बाद में इसके बाद वे चुनाव लड़कर 1984 में एससीए के अध्यक्ष बने.  उस समय छात्र संगठन एनएसयूआई के पैनल से चुनाव लड़कर जीतने वाले सुक्खू अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

सीएम के मौजूदा प्रधान सलाहाकार नरेश चौहान भी सुक्खू के सहपाठी रहे हैं. वह भी उनके खिलाफ सीआर के चुनाव में उतरे थे. सुक्खू को 1988 में एनएसयूआई का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था. बाद में साल 1995 में उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की कमान संभाली और 2003 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संघ चुनाव से की थी और वह संजौली कॉलेज के अध्यक्ष रहे हैं.

दूसरे नेता नेता भी रहे संजौली के छात्र नेता

संजौली कॉलेज में सीएम सुखविंदर सुक्खू के अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और ठियोग से मौजूदा विधायक कुलदीप राठौर, शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा, नरेश चाहौन ने भी यहीं से पढ़ाई की है.

Tags: Shimla, Sukhvinder Singh Sukhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें