हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का पद दो साल से खाली है. इस बात की चिंता लोकसभा में मिली करारी हार के अब कांग्रेस पार्टी को होने लगी है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष
ने एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की.
ने छात्र संगठनों के पूर्व पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किए और एनएसयूआई को फिर से जिंदा करने के लिए सुझाव सुझाव मांगे. प्रदेश में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और संगठन को मजबूत करने के मकसद से प्रदेश पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी. बैठक में राज्य में एनएसयूआई के कमजोर होने के कारणों पर गहन मंथन हुआ और कमजोरियों को दूर करने के रणनीति का प्रारूप तैयार किया गया.
एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में छात्रों के अधिकारों को लेकर संघर्ष करने पर भी चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि एनएसयूआई की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में मजबूती प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी है. इस बारे में काम शुरू कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2019, 17:09 IST