हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से उन्हीं की कांग्रेस पार्टी के विधायक नाखुश हैं. लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जिले में अहम पदों के खाली होने पर अपनी ही सरकार को घेरा है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार से उन्हीं की कांग्रेस पार्टी के विधायक नाखुश हैं. लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जिले में अहम पदों के खाली होने पर अपनी ही सरकार को घेरा है. रवि ठाकुर ने जहां सुक्खू सरकार पर सवाल उठाए हैं, वहीं, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भी चिट्टी लिखी है.
रवि ठाकुर ने एक वीडियो में कहा कि नई सरकार के गठन के बाद लाहौल जिले में तीन अहम पदों से अफसरों का तबादला कर दिया गया था, लेकिन अब तक यहां तैनाती नहीं हुई है. पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को तीन-चार बार तैनाती के लिए कहा था. यहां तक कि सीएम ने उन्हें दो तीन बार फोन भी किया और कहा था कि जल्द ही अफसरों की तैनाती हो जाएगी, लेकिन अब तक पोस्ट खाली हैं.
दरअसल, लाहौल स्पीति में केलॉंग, काजा और उदयपुर में एसडीएम की पोस्ट खाली है. इसके अलावा, डीएफओ और नायब तहसीलदार का पद भी खाली है. लोगों के काम नहीं हो रहे हैं और त्राही त्राही मची हुई है. पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे पत्र में रवि ठाकुर ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में उनके चुनाव क्षेत्र में अधिकारियों के खाली पदों को शीघ्र भरा जाए. क्योंकि इन पदों के खाली होने से क्षेत्रवासियों में रोष पनप रहा है.
जिले में एक भी एसडीएम नहीं होने से डेवलपमेंट वर्क ठप हैं. विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं बना पा रहे. रवि ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से आग्रह किया कि खाली पदों को शीघ्र भरा जाए. उन्होंने कहा कि जिला परिषद और लोकसभा उपचुनाव में भी लाहौल से कांग्रेस को भारी मत मिले थे, ऐसे में एमपी फंड भी जारी किया जाए.
पूर्व विधायक ने साधा निशाना
लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक और मंत्री रहे राम लाल मार्केंड ने पूरे मसले पर कांग्रेस सरकार को घेरा है. रामलाल मार्केंड ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के निक्कमेपन के कारण लाहौल स्पीति में मात्र तीन महीने में ही हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं, हिमाचल के ‘लॉक’ प्रिय मुख्यमंत्री संस्थानों पर ताले लगाने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अब उन्हें अपने विधायकों के निवेदन भी सुनाई नहीं दे रहे हैं. बहरहाल, पूरे मसले पर अब सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Lahaul Spiti News Today, Sukhvinder Singh Sukhu