विक्रमादित्य सिंह अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की थकान मिटाने के लिए नेता जहां आराम फरमा रहे हैं. वहीं, कुछ नेता आराम के मूड में नहीं हैं. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह इन्हीं नेताओं में से हैं. फिलहाल, विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने के बाद अब मध्य प्रदेश में महाकाल मंदिर में माथा टेका है. विक्रमादित्य सिंह अपनी मां प्रतिभा सिंह के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता यदोपति ठाकुर भी उनके साथ रहे.
पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने लिखा-जय महाकालेश्वर, हर-हर महादेव .हिमाचल प्रदेश के हमारे परिवार पर अपनी कृपया बनाए रखें. बता दें कि दिवंगत पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में वह इस सीट से जीते थे.
दस किमी पैदल चली प्रतिभा सिंह
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह रविवार को भारत जोड़ो यात्रा में 10 किलोमीटर पैदल चली. प्रतिभा ने राहुल गांधी के साथ सुबह 6 बजे मध्यप्रदेश के महू से चलना शुरू किया और दोपहर बाद इंदौर पहुंचीं. यात्रा शुरू करने से पहले प्रतिभा सिंह ने राहुल को हिमाचली शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया. प्रतिभा सिंह के साथ बेटे और शिमला ग्रामीण सीट से कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह और हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर भी थे. राहुल की यह यात्रा 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी 150 दिन की इस यात्रा में लगभग 3,500 किलोमीटर पैदल चलेंगे.
हिमाचल में चुनावी नतीजों का इंतजार
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के लिए वोटिंग हुई है और अब 8 दिसंबर का इंतजार किया जा रहा है. 8 दिसंबर को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा. फिलहाल, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही हिमाचल में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal Pradesh Assembly Election, Shimla News, Ujjain mahakal mandir, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural