अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी 30 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करेगी. दिल्ली में होने जा रहे विरोध प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. सोमवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष यादवेंदर गोमा (Yadvinder Goma) ने कार्यकर्ताओं से रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नवननियुक्त अध्यक्ष यादवेंदर गोमा ने पदभार संभालने के बाद पहली बैठक आयोजित की और विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय समन्वयक प्रमोद कुमार ने जयराम सरकार पर SC कमीशन पूरी तरह से खत्म करने का आरोप लगाया. ऐसे में अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आन्दोलन करेगा.
प्रमोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की अनुसूचित जाति के लिए आयोग का गठन किया, लेकिन इसे प्रदेश की जयराम सरकार खत्म करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इसका अनुसूचित जाति विभाग आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर विरोध करेगा. पूर्व विधायक एवं नवनियुक्त अध्यक्ष यादवेंदर गोमा ने नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी हाइकमान का आभार जताया और कहा कि एससी विभाग को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. गोमा ने कहा कि दलित समुदाय के लोगों के अधिकारों को किसी भी कीमत पर अनदेखी नहीं होने दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 18, 2019, 22:31 IST