शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 1820 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 265734 हो गई है. वहीं 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. अब प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़ कर 3951 पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार सोलन, मंडी में दो-दो और हमीरपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई है. इनमें से तीन महिलाएं थीं.
कांगड़ में सबसे ज्यादा मामले
बीते 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा मामले 336 कांगड़ में सामने आए हैं वहीं मंडी में 285, शिमला में 229, हमीरपुर में 198, सिरमौर में 191, सोलन में 145, उना में 128, बिलासपुर में 127, कुल्लू में 83, चंबा में 50, किन्नौर में 46 और लाहौल स्पीति में दो नए संक्रमित सामने आए हैं.
वहीं प्रदेश में पिछले एक दिन में 2618 मरीज कोरोना से पूरी तरह से जंग जीत गए हैं. अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 251423 हो गई है. वहीं 10336 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.
इससे पहले बुधवार को 21 साल की लड़की सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई. साथ ही कोरोना के करीब 801 नए मामले सामने आए. कांगड़ा में 84 और 70 वर्षीय पुरुष, 21 व 60 वर्षीय महिला, मंडी 54 पुरुष, सोलन में 67 व 62 वर्षीय पुरुष, जबकि सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
26 जनवरी की छुट्टी होने की वजह से कम सैंपलिंग हुई और कोरोना की जांच के लिए केवल 4205 सैंपल लिए गए. इससे पहले, मंगलवार को भी प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए थे.
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 40 हजार होम आइसोलेट किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 48 ऑक्सीजन प्लांट (पीएसए) हैं और इनमें प्रतिदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार हो रही है. इसको बढ़ाकर 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार करने के लिए कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |