34 महीने बाद हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हुआ है.
शिमला. पड़ोसी मुल्क चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कोहराम और दोबारा अन्य देशों में फैलने की आशंकाओं के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कोरोना से मुक्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश में अब एक भी कोरोनो एक्टिव मरीज नहीं है. बीते 24 घंटे के दौरान सूबे में 665 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे. लेकिन, सभी नेगेटिव पाए गए हैं. सूबे में मंगलवार तक दो 2 एक्टिव केस थे, लेकिन अब वह भी ठीक हो गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश के सभी 12 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, 34 महीने बाद हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हुआ है. दूसरी लहर के दौरान हिमाचल में महज 2 एक्टिव केस रहे गए थे. लेकिन वहां से फिर कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू किया और सूबे में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा केस भी रिपोर्ट हुए थे. लेकिन बाद में हालात काबू में आ गए थे. हिमाचल में ऑक्सजीन की कमी नहीं हुई थी.
हिमाचल प्रदेश में अब तक 3,12,704 केस रिपोर्ट हुए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और यहां पर कोरोना ने 1,266 लोगों की जान ली है. इसके अलावा, मंडी जिले में 43,065 संक्रमित में से 515 मरीजों की मौत हो गई है. शिमला जिले में 39,991 केस और 728 की मौतें, बिलासपुर में 20,009 संक्रमित वऔर 97 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चंबा जिले में 18,187 संक्रमित और 179 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इसके अलावा, हमीरपुर में 25,692, 333 मौतें, किन्नौर में 5,119 संक्रमित और 41 मौतें, कुल्लू में 13,351 संक्रमित और 164 मौतें हुई हैं. सूबे में सबसे कम लाहौल स्पीति में 3508 केस और 18 मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं.
चीन में केस आने के बाद हिमाचल सतर्क
हाल ही में चीन में कोरोना का कहर देखने को मिला है. वहां, बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना से मौतें हुई हैं. इसके बाद भारत में भी सरकार सतर्क हो गई थी. हिमाचल में भी प्रदेश के कई अस्पतालों में कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी. कई अस्पतालों में कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया था. शिमला में डीडीयू अस्पताल को फिर से कोरोना के लिए तैयार किया गया था. लेकिन हिमाचल में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुकी है और इस कारण लोगों को कोरोना का खतरा कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China on Corona Virus, Corona Virus Alert, Himachal pradesh