होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /हिमाचल में कोरोना वायरसः 14 दिन बाद कोई मौत नहीं, संक्रमण दर 5.35 फीसदी पहुंची

हिमाचल में कोरोना वायरसः 14 दिन बाद कोई मौत नहीं, संक्रमण दर 5.35 फीसदी पहुंची

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले .(सांकेतिक तस्वीर).

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले .(सांकेतिक तस्वीर).

Corona virus in Himachal: हिमाचल में कोरोना के घटते मामलों के चलते अब स्कूलों को खोलने की घोषणा सरकार ने की है. पहली से ...अधिक पढ़ें

    शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के केसों में लगातार गिरावट आ रही है. बीते चौबीस घंटे में किसी भी संक्रमित की कोरोना से मौत नहीं हुई है. 14 दिन के अंतराल के बाद यह हुआ है कि कोरोना ने किसी की जान नहीं ली. हालांकि, प्रदेश में 24 घंटे में 7074 लोगों की कोरोना जांच में 379 नए पॉजिटिव मिले हैं. हिमाचल में अब कोरोना संक्रमण दर 5.35 फीसदी है.

    जानकारी के अनुसार, लाहौल-स्पीति में सोमवार को सबसे कम 1 नया मरीज मिला है, जबकि किन्नौर में 5 और कुल्लू में 9 नए मरीज मिले हैं. कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 100 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को 770 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस भी रविवार के मुकाबले 3808 से कम होकर 3416 रह गए हैं. सूबे में कांगड़ा जिला में 500 से अधिक एक्टिव केस चल रहे है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 50 से कम तथा अन्य 8 जिलों में 500 से कम एक्टिव केस रह गए हैं.
    स्कूल खोलने की घोषणा
    हिमाचल में कोरोना के घटते मामलों के चलते अब स्कूलों को खोलने की घोषणा सरकार ने की है. पहली से 8वीं तक के लिए 17 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे. परिजनों की मांग के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. कैबिनेट मीटिंग में स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला हुआ है.

    अब तक कितने संक्रमित
    हिमाचल प्रदेश में अब तक 2,80,648 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2,73,145 स्वस्थ्य हुए हैं. 4,065 लोगों की कोरोना ने जान ली है. तीसरी लहर में हिमाचल में अब तक 200 के करीब लोगों की मौत हुई है. अब हिमाचल में 3,416 एक्टिव केस बचे हैं.

    Tags: Corona Virus, Himachal Politics, Himachal pradesh, Omicron Alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें