Himachal Corona Update: 10 और मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार

हिमाचल में कोरोना वायरस.
Corona Virus in Himachal: अब ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है. 8289 सक्रिय मामले हैं. 31548 मरीज ठीक हो चुके हैं। 635 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2020, 11:03 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश में 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Patient) की मौत हो गई है. सोमवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में मरीजों ने दम तोड़ा (Death) है. वहीं, हिमाचल (Himachal Pradesh) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार गया गया है.
कहां-कहां हुई मौतें
कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. ढालपुर के 67 वर्षीय बुजुर्ग ने देर शाम को दम तोड़ दिया. आनी के 56 व्यक्ति ने नेरचौक और बंजार की 68 वर्षीय महिला ने कुल्लू अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा, ऊना के गगरेट का 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, सोलन के कुमारहट्टी स्थित एमएमयू में 53 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
कुल कितने मामले आए सामने
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 543 नए मामले आए हैं. शिमला 183, मंडी 41, कांगड़ा 98, सोलन 63, बिलासपुर 39, कुल्लू 34, ऊना 23, चंबा 12, सिरमौर 19, हमीरपुर 14 और लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 4-4 नए मामले आए हैं. इससे पहले, रविवार को 1026 केस रिपोर्ट हुए थे. अब ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है. 8289 सक्रिय मामले हैं. 31548 मरीज ठीक हो चुके हैं। 635 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
कहां-कहां हुई मौतें
कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. ढालपुर के 67 वर्षीय बुजुर्ग ने देर शाम को दम तोड़ दिया. आनी के 56 व्यक्ति ने नेरचौक और बंजार की 68 वर्षीय महिला ने कुल्लू अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा, ऊना के गगरेट का 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, सोलन के कुमारहट्टी स्थित एमएमयू में 53 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
कुल कितने मामले आए सामने
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 543 नए मामले आए हैं. शिमला 183, मंडी 41, कांगड़ा 98, सोलन 63, बिलासपुर 39, कुल्लू 34, ऊना 23, चंबा 12, सिरमौर 19, हमीरपुर 14 और लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 4-4 नए मामले आए हैं. इससे पहले, रविवार को 1026 केस रिपोर्ट हुए थे. अब ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है. 8289 सक्रिय मामले हैं. 31548 मरीज ठीक हो चुके हैं। 635 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.