Himchal Corona Update: 13 संक्रमितों की मौत, SP बिलासपुर सहित 830 नए पॉजिटिव मामले

हिमाचल में कोरोना वायरस.
Corona Virus in Himachal: हिमाचल प्रदेश मे कोरोना जमकर कहर ढा रहा है. सूबे में नवंबर महीन के 27 दिनों में 16 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 290 लोगों की मौत हुई है. नंवबर में कोरोना संक्रमण काफी फैला है. हालांकि, अब चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2020, 8:52 AM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) थम रहा है. लगातार लोगों की जान जा रही है. शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा समेत 830 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है. प्रदेश में कुल मामले अब 38 हजार पार कर गए हैं.
कहां-कहां हुई मौतें
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू के बंजार के मंगलौर क्षेत्र के 58 वर्षीय शख्स की मौत हुई है. हमीरपुर के नादौन क्षेत्र की 30 वर्षीय संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ा है. लाहौल-स्पीति के 77 साल के व्यक्ति की भी जान गई है. कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में रक्कड़ के 30 वर्षीय व्यक्ति और फतेहपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. शिमला के शिलारू निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की सोलन के एमएमयू अस्पताल में मौत हुई है. शिमला में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई.
कहां-कहा कितने केस आएहिमाचल में शुक्रवार को शिमला 189, कांगड़ा 106, मंडी में 148, हमीरपुर में 91, चंबा में 29, सोलन में 56, बिलासपुर में 53, किन्नौर में 25, कुल्लू में 73, सिरमौर 10, लाहौल-स्पीति में 12, ऊना में 23 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 8205 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 490 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 602 पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 931 नए मामले आए थे.
सूबे में एक 27 दिन में 16 हजार केस
हिमाचल प्रदेश मे कोरोना जमकर कहर ढा रहा है. सूबे में नवंबर महीन के 27 दिनों में 16 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 290 लोगों की मौत हुई है. नंवबर में कोरोना संक्रमण काफी फैला है. हालांकि, अब चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
कहां-कहां हुई मौतें
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू के बंजार के मंगलौर क्षेत्र के 58 वर्षीय शख्स की मौत हुई है. हमीरपुर के नादौन क्षेत्र की 30 वर्षीय संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ा है. लाहौल-स्पीति के 77 साल के व्यक्ति की भी जान गई है. कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में रक्कड़ के 30 वर्षीय व्यक्ति और फतेहपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. शिमला के शिलारू निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की सोलन के एमएमयू अस्पताल में मौत हुई है. शिमला में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई.
कहां-कहा कितने केस आएहिमाचल में शुक्रवार को शिमला 189, कांगड़ा 106, मंडी में 148, हमीरपुर में 91, चंबा में 29, सोलन में 56, बिलासपुर में 53, किन्नौर में 25, कुल्लू में 73, सिरमौर 10, लाहौल-स्पीति में 12, ऊना में 23 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 8205 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 490 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 602 पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 931 नए मामले आए थे.
सूबे में एक 27 दिन में 16 हजार केस
हिमाचल प्रदेश मे कोरोना जमकर कहर ढा रहा है. सूबे में नवंबर महीन के 27 दिनों में 16 हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 290 लोगों की मौत हुई है. नंवबर में कोरोना संक्रमण काफी फैला है. हालांकि, अब चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.