Himachal Corona Update: 13 संक्रमितों की मौत, 837 नए मामले

हिमाचल में कोरोना वायरस.
Corona virus in Himachal: हिमाचल में कुल मामले अब 36566 हो गए है. इनमें से एक्टिव केस 7875 और 28080 मरीज ठीक हुए हैं. वही, 575 लोगों की मौत हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2020, 8:35 AM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में फिलहाल ब्रेक लगती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को जहां 13 लोगों की मौत (Death) हुई है, वहीं, 837 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. सूबे में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा (Death Toll) अब 36 हजार पार कर गया है.
कहां-कहां हुई मौतें
शिमला के ननखड़ी में कानूनगो की कोरोना से मौत हुई है. वह 23 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हो गई हैं. मृतक कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जिले के हैं. जोगिंद्रनगर के समसेतर निवासी 80 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है. कुल्लू जिले के कोठी तहसील मनाली के 68 वर्षीय संक्रमित की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. हमीरपुर के 47 वर्षीय व्यक्ति ने भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई.
रामपुर के रहने वाले 78 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, किन्रौर के एक संक्रमित मरीज और ढली के रहने वाले एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया. एक अन्य संक्रमित मरीज की मौत रोहड़ू में हुई है. कुल्लू के तेगूबेहड़ कोविड सेंटर में 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है. कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दो और एक संक्रमित ने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रदेश में कहां-कहां आए केस
हिमाचल प्रदेशभर में बुधवार को 837 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. शिमला 196, मंडी 161, कांगड़ा 139, कुल्लू 89, सोलन 81, सिरमौर 12, चंबा 29, बिलासपुर 41, किन्नौर 11, हमीरपुर 10, ऊना 9 में बुधवार को नए मामले आए हैं. वहीं, हिमाचल में कुल मामले अब 36566 हो गए है. इनमें से एक्टिव केस 7875 और 28080 मरीज ठीक हुए हैं. वही, 575 लोगों की मौत हो चुकी है.
कहां-कहां हुई मौतें
शिमला के ननखड़ी में कानूनगो की कोरोना से मौत हुई है. वह 23 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हो गई हैं. मृतक कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जिले के हैं. जोगिंद्रनगर के समसेतर निवासी 80 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है. कुल्लू जिले के कोठी तहसील मनाली के 68 वर्षीय संक्रमित की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. हमीरपुर के 47 वर्षीय व्यक्ति ने भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई.
रामपुर के रहने वाले 78 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, किन्रौर के एक संक्रमित मरीज और ढली के रहने वाले एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया. एक अन्य संक्रमित मरीज की मौत रोहड़ू में हुई है. कुल्लू के तेगूबेहड़ कोविड सेंटर में 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है. कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दो और एक संक्रमित ने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रदेश में कहां-कहां आए केस
हिमाचल प्रदेशभर में बुधवार को 837 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. शिमला 196, मंडी 161, कांगड़ा 139, कुल्लू 89, सोलन 81, सिरमौर 12, चंबा 29, बिलासपुर 41, किन्नौर 11, हमीरपुर 10, ऊना 9 में बुधवार को नए मामले आए हैं. वहीं, हिमाचल में कुल मामले अब 36566 हो गए है. इनमें से एक्टिव केस 7875 और 28080 मरीज ठीक हुए हैं. वही, 575 लोगों की मौत हो चुकी है.