COVID-19: हिमाचल में अब तक 1468 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना

हिमाचल प्रदेश पुलिस.
Corona virus in Himachal: शुक्रवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंच गया है. 8300 सक्रिय मामले और 34458 मरीज ठीक हो चुके हैं. 698 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 5, 2020, 7:15 AM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वॉरियर पुलिस कर्मियों पर इस वायरस का जमकर कहर टूटा है. कोरोना की चपेट में अब तक प्रदेश पुलिस के 1468 कर्मचारी आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 23 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय की प्रवक्ता डॉ. मोनिका ने दी है.
एक हजार से ज्यादा स्वस्थ हुए
डॉ. मोनिका मोनिका ने बताया कि इन 1468 पुलिस कर्मियों में से 1018 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के चलते विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने व सेनेटाइज करने, छोटी अवधि की छुट्टियां न लेने, गैर जरूरी यात्रा न करने समेत विभिन्न निर्देश शामिल हैं.
इतने चालान काटेअभी तक कोविड-19 के दौरान हिमाचल पुलिस ने 34055 चालान कर एक करोड़ 46 लाख 1 हजार 150 रुपए बतौर जुर्माना वसूल कर राज्य कोष में जमा कराया है. पुलिस अब तक 4 लाख 38 हजार 894 लोगों को जागरूक भी कर चुकी है.
बटालियन के जवानों की मदद
डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश की सभी बटालियन के कमांडेंट को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों के एसपी के साथ संपर्क कर जरूरत के मुताबिक पुलिस बल मुहैया कराएं. हाईकोर्ट के गुरुवार के आदेश के बाद डीजीपी की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं. कोर्ट ने कहा था कि जवानों को कंटेनमेंट जोन में तैनात करने के लिए लगाया जाए, ताकि इन कंटेनमेंट जोन से लोगों के आने-जाने को रोका जा सके. गौरतलब है कि शुक्रवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंच गया है. 8300 सक्रिय मामले और 34458 मरीज ठीक हो चुके हैं. 698 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
एक हजार से ज्यादा स्वस्थ हुए
डॉ. मोनिका मोनिका ने बताया कि इन 1468 पुलिस कर्मियों में से 1018 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने के चलते विभिन्न दिशा-निर्देश दिए हैं. इनमें कर्मचारियों को मास्क पहनने, हाथ धोने व सेनेटाइज करने, छोटी अवधि की छुट्टियां न लेने, गैर जरूरी यात्रा न करने समेत विभिन्न निर्देश शामिल हैं.
इतने चालान काटेअभी तक कोविड-19 के दौरान हिमाचल पुलिस ने 34055 चालान कर एक करोड़ 46 लाख 1 हजार 150 रुपए बतौर जुर्माना वसूल कर राज्य कोष में जमा कराया है. पुलिस अब तक 4 लाख 38 हजार 894 लोगों को जागरूक भी कर चुकी है.
बटालियन के जवानों की मदद
डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश की सभी बटालियन के कमांडेंट को निर्देश दिए हैं कि वे जिलों के एसपी के साथ संपर्क कर जरूरत के मुताबिक पुलिस बल मुहैया कराएं. हाईकोर्ट के गुरुवार के आदेश के बाद डीजीपी की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं. कोर्ट ने कहा था कि जवानों को कंटेनमेंट जोन में तैनात करने के लिए लगाया जाए, ताकि इन कंटेनमेंट जोन से लोगों के आने-जाने को रोका जा सके. गौरतलब है कि शुक्रवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43500 पहुंच गया है. 8300 सक्रिय मामले और 34458 मरीज ठीक हो चुके हैं. 698 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.