हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक दिन में 40 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 3040 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं. अकेले कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 17 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. कांगड़ा में हालात बेकाबू हैं. तीन दिन में यहां 2000 से अधिक केस आए हैं. जबकि 38 लोगों की मौत हुई है. आईजीएमसी शिमला में 23 दिन के शिशु सहित छह संक्रमितों की मौत हुई है. मंडी में छह, बिलासपुर तीन, सिरमौर चार, हमीरपुर तीन, सोलन में तीन और चंबा में एक मौत हुई है. चौबीस घंटे में 12000 सैंपल जांचे गए और इनमें हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव निकला है.
कांगड़ा में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. कांगड़ा में 612 केस रिपोर्ट हुए हैं. सोलन 539, मंडी 307, बिलासपुर 215, शिमला 412, चंबा 192, हमीरपुर 193, सिरमौर 291, लाहौल-स्पीति 93, कुल्लू 82, ऊना 82 और किन्नौर में 23 नए मामले आए हैं. सोलन के एमएमयू में कोरोना पॉजिटिव बाबा राम कृपाल भारती की भी मौत हो गई.
15 दिन में दोगुना हुई मौतें
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के अंतिम पखवाड़े में पहले 15 दिन की अपेक्षा कोरोना से तीन गुना ज्यादा मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,इस माह के पहले 15 दिन में 111 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच 301 मरीजों की मौत हो गई. अकेले गुरुवार को ही रिकॉर्ड 40 मरीजों की मौत हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 07:36 IST