कांगड़ा में दो संदिग्ध सामने आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
शिमला/धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संदिग्धों की संख्या बढ़ने लगी है. शिमला के बाद अब कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में दो मरीज भर्ती किए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इसकी पुष्टि की है. दोनों संदिग्ध मरीज इटली से लौट कर आए हैं. इनके सैंपल (Sample) लेकर जांच को भेजे गए हैं. साथ ही इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
सीएम ने सदन को दी जानकारी
दरअसल, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार से जवाब और चर्चा मांगी. विपक्ष के सवालों के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर का सदन में संबोधन में कहा कि सूबे में अब तक तीन संदिग्ध सामने आया हैं. शिमला में आईजीएमसी में एक संदिग्ध और कांगड़ा में दो संदिग्धों को भर्ती किया गया है. सीएम ने बताया कि शिमला में भर्ती युवक नॉर्थ कोरिया से आया था, जबकि कांगड़ा में टांडा में भर्ती दो संदिग्ध इटली से लौटे हैं. दोनों संदिग्ध मां और बेटी बताई जा रही हैं. दोनों पालमपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं. दोनों मां-बेटी 10 फरवरी को यूरोप गई थी तथा 22 फरवरी को दिल्ली लौटी हैं.
यह भी बोले सीएम
सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जनवरी माह में केंद्र से ईमेल आई थी. उसके बाद सरकार ने जिला स्तर पर एहतियातन सभी कदम उठाए हैं. हेल्थ एडवायरजरी जारी की है और हेल्पलाइन 104 और सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी जानकारी दी गई है. सभी अस्पतालों में एन-95 मास्क उपलब्ध किए गए हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में बताया कि बीते कुछ समय में 30 विदेशी, जिसमें 24 चीन, 6 थाईलैंड से हिमाचल आए थे, लेकिन किसी में यह वायरस नहीं मिला है. वहीं, चीन से आए 218 लोगों को निगरानी में रखा गया था. 28 दिन तक गृह निगरानी में रहे और सभी चीन के वुहान शहर से होकर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona, Corona Virus, Himachal pradesh, Kangra district, Shimla