शिमला में ASP समेत 175 पुलिसवालों को हुआ Corona, अब सभी के होंगे टेस्ट

हिमाचल प्रदेश पुलिस.
Coronavirus in Shimla: मंगलवार रात तक जिले में अब तक 7456 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 2183 एक्टिव केस हैं. शिमला में अब तक 168 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जोकि अन्य जिलों से सबसे ज्यादा है. देश के सबसे अधिक संक्रमित ग्रामीण जिलों में शिमला सबसे ऊपर है.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: December 2, 2020, 12:28 PM IST
शिमला. हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहा हैं. कोरोना हॉट स्पॉट बन गए शिमला जिले में सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfer) लगाया है. लेकिन लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शिमला पुलिस पर भी कोरोना (COVID-19) का कहर बरपा है. अब तक अधिकारियों समेत 175 से ज्यादा पुलिसकर्मी (Policemen) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे शिमला पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं.
पुलिसकर्मियों, उनके परिवार और स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने की बढ़ती आशंका के बीच डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) के निर्देशों के तहत शिमला पुलिस जिले के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाएगी. जिले में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं, इस बाबत एडिएश्नल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी के टेस्ट करवा लिए जाएंगे.
कुक से लेकर एडिश्नल एसपी तक संक्रमित
पुलिस के मुताबिक, अब तक 495 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए जा चुके हैं, जिनमें 2 एडिश्नल एसपी, 17 कुक,6 क्लास फोर समेत कुल 178 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं और इनमें 98 एक्टिव केस हैं. इसके चलते शिमला पुलिस को अधिकारियों की कमी से जूझना पड़ा, राजधानी में व्यवस्था चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों को बुलाना पड़ा.ये बोले एडिश्नल एसपी
एडिश्नल एसपी और शिमला पुलिस के प्रवक्ता प्रवीर ठाकुर खुद पॉजिटिव हुए थे और अब उन्होंने ठीक होकर ऑफिस ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा अनलॉक के बाद एक्पोजर ज्यादा हुआ है.पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात होते हैं, लोगों से मिलना जुलना होता, थाना-चौकियों और बैरक में पुलिसकर्मी इक्कठे होते हैं,ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इसलिए सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि स्थिती क्या है. उन्होंने कहा कि टेस्ट करवाने से पुलिसकर्मियों का डाटा आएगा, जिसके आधार पर समय रहते एतियातन कदम उठाए जा सकते हैं.
शिमला में कोरोना की स्थिति
कोरोना की दृष्टि से शिमला की स्थिती चिंताजनकर बनी हुई है, बीते 24 घंटो में 172 केस सामने आए हैं. मंगलवार रात तक जिले में अब तक 7456 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 2183 एक्टिव केस हैं. शिमला में अब तक 168 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जोकि अन्य जिलों से सबसे ज्यादा है. देश के सबसे अधिक संक्रमित ग्रामीण जिलों में शिमला सबसे ऊपर है.
पुलिसकर्मियों, उनके परिवार और स्थानीय लोगों में संक्रमण फैलने की बढ़ती आशंका के बीच डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) के निर्देशों के तहत शिमला पुलिस जिले के सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट करवाएगी. जिले में 1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं, इस बाबत एडिएश्नल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी के टेस्ट करवा लिए जाएंगे.
कुक से लेकर एडिश्नल एसपी तक संक्रमित
पुलिस के मुताबिक, अब तक 495 पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए जा चुके हैं, जिनमें 2 एडिश्नल एसपी, 17 कुक,6 क्लास फोर समेत कुल 178 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं और इनमें 98 एक्टिव केस हैं. इसके चलते शिमला पुलिस को अधिकारियों की कमी से जूझना पड़ा, राजधानी में व्यवस्था चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों को बुलाना पड़ा.ये बोले एडिश्नल एसपी
एडिश्नल एसपी और शिमला पुलिस के प्रवक्ता प्रवीर ठाकुर खुद पॉजिटिव हुए थे और अब उन्होंने ठीक होकर ऑफिस ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा अनलॉक के बाद एक्पोजर ज्यादा हुआ है.पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात होते हैं, लोगों से मिलना जुलना होता, थाना-चौकियों और बैरक में पुलिसकर्मी इक्कठे होते हैं,ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इसलिए सभी के टेस्ट करवाए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि स्थिती क्या है. उन्होंने कहा कि टेस्ट करवाने से पुलिसकर्मियों का डाटा आएगा, जिसके आधार पर समय रहते एतियातन कदम उठाए जा सकते हैं.
शिमला में कोरोना की स्थिति
कोरोना की दृष्टि से शिमला की स्थिती चिंताजनकर बनी हुई है, बीते 24 घंटो में 172 केस सामने आए हैं. मंगलवार रात तक जिले में अब तक 7456 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, जिनमें 2183 एक्टिव केस हैं. शिमला में अब तक 168 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जोकि अन्य जिलों से सबसे ज्यादा है. देश के सबसे अधिक संक्रमित ग्रामीण जिलों में शिमला सबसे ऊपर है.