हिमाचल प्रदेश में ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए शख्स ने खुद ठगों के खाते में पैसे जमा करवाए.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. ठगी के शिकार हुए शख्स ने खुद ठगों के खाते में पैसे जमा करवाए. कई बार तो गूगल पे (Google Pay) से पैसे ट्रांसफर किए. बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. कुल 72 लाख रुपये ठगी की बात सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, शिमला (Shimla) में साइबर थाने (Cyber Crime Police Station) में यह मामला दर्ज हुआ है. जिसमें लॉटरी निकलने के नाम पर लाखों रुपये ठगे गए हैं. चंबा के व्यक्ति से यह ठगी हुई है औऱ जालसाजों के चक्कर में फंसकर 72 लाख रुपये शख्स ने गंवाएं हैं. पीड़ित को फोन पर ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगने का मैसेज और कॉल आई थी.
साइबर थाना शिमला के मुताबिक, शिकायतकर्ता छंगा राम चंबा से हैं और उन्होंने बताया कि उन्हें 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी लगने का मैसेज आया था. ठगों ने लॉटरी के पैसे देने के एवज में कुछ पैसे खाते में डालने के लिए कहा था, जिस पर उन्होंने कई बात खाते में पैसे जमा करवाए. हैरानी की बात यह है कि शिकायतकर्ता ने 200 से ज्यादा बार ठगों के खाते में खुद बैंक डाले. यहां तक कि गूगल-पे से भी ट्रांजेक्शन की. अब जब शख्स को ठगी का एहसास हुआ ,तो पुलिस के पास शिकायत दी. शिमला में साइबर थाने ने 7/22 IPC की धारा 420 और 66डी ऑफ IT एक्ट में केस दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर डाला मैसेज
हिमाचल प्रदेश के साइबर मामलों की जांच करने वाली शाखा ने सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को संदेश डाले हैं. लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि वह लॉटरी लगने या अन्य मैसेज को लेकर गंभीरता से ना लें. और यदि किसी के साथ ठगी हुई है तो वह साइबर थाना में शिकायत दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cyber Attack, Cyber Fraud, Himachal Police, Lottery, Shimla News Today, Shimla police