बीजेपी विधायक रमेश धवाला का दावा है कि कांगड़ा जिले का चंदन और खैर चुटकी भर में हिमाचल का 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज खत्म कर देगा
हिमाचल प्रदेश पर लगातार बढ़ रहे कर्ज को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. जयराम सरकार ने हाल ही में 250 करोड़ रुपये का एक और कर्ज लेने का ऐलान किया है. इसके बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. वहीं, विपक्ष के हमलों के बीच चर्चित बीजेपी विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने अपनी ही सरकार को नसीहत दे डाली है. रमेश धवाला का दावा है कि कांगड़ा जिले का चंदन और खैर चुटकी भर में हिमाचल का 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज खत्म कर देगा.
'खोखले हो रहे हैं खैर के पेड़ इसलिए इनकी कटान की मिले इजाजत'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Shimla