होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /Earthquake: हिमाचल में देर रात फिर आया भूकंप, किन्नौर था केंद्र, 24 घंटे में 3 बार डोली देवभूमि

Earthquake: हिमाचल में देर रात फिर आया भूकंप, किन्नौर था केंद्र, 24 घंटे में 3 बार डोली देवभूमि

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी देर रात को भूकंप आया.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी देर रात को भूकंप आया.

Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में साल 1905 में बड़ा भूकंप आया था. यहां पर 20 हजार से ज्यादा लोग ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले में देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. मंगलवार रात 10 बजे जहां पूरे उत्तर भारत में भूचाल आय़ा था, वहीं, इसके ठीक 3 घंटे बाद हिमाचल के किन्नौर भी धरती डोली. इस दौरान भूकंप का केंद्र किन्नौर था. हालांकि, हल्के झटके होने की वजह से लोगों को इसका एहसास कम हुआ. ना ही किसी भी तरह के जानमान की खबर सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब बड़े झटके महसूस किए गए. लाहौल स्पीति, चंबा में दूसरे इलाकों के मुकाबले धरती ज्यादा डोली और ज्यादा कंम्पन महसूस किया गया. इसके ठीक तीन घंटे बाद हिमाचल के किन्नौर में हल्का भूकंप आय़ा, जिसकी तीव्रता 2.8 रही. रात को 12 बजर 51 मिनट पर हल्का भूकंप आया था.

चंबा में 24 घंटे में दूसरी बार आया भूकंप
हिमाचल के चंबा जिले में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भी यह हल्का भूकंप आय़ा था. वहीं, मंगलवार रात सवा दस बजे आए भूकंप को लेकर सोशल मीडिया में चंबा में घरों में दरारें आने की फोटो भी शेयर की जा रही हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि हिमाचल में चंबा में सबसे अधिक भूकंप आता है. चंबा, मंडी औऱ शिमला भूकंप संभावित जोन 4 और 5 में हैं. यहां पर आपात हालात में सबसे अधिक नुकसान होने का अंदेशा है.

किन्नौर और कांगड़ा में आय़ा था बड़ा भूकंप
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में साल 1905 में बड़ा भूकंप आया था. यहां पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इसके अलावा, किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. यहां पर भी लगातार हल्के झटके लगते रहते हैं. फिलहाल, रात को दस बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था. भारत में भूकंप से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Tags: Earthquake, Himachal pradesh, Kinnaur News, Kinnaur Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें