किन्नौर जिला के सापनी गांव के करीब 4 मकानों में आग लगी है.
शिमला. शहर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार किन्नौर (Kinnaur) जिला के सापनी गांव के करीब 4 मकानों में आग (Fire) लगी है. सुबह नौ बजे इस आग की सूचना प्रशासन को मिली थी. सूचना के बाद अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंची. तब ही से इस आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आग काफी प्रचंड है, इस कारण बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
खबर के मुताबिक जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत सापनी गांव में करीब चार मकानों में आग लगी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों को आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास सापनी के ग्रामीणों ने सुचना दी कि सापनी गांव के मध्य करीब 3 से 4 मकानों में आग लग गई है. यह आग काफी भयंकर है और इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से दमकल विभाग को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. ग्रामीण भी लगातार आगजनी पर काबू पाने के लिए सहायाता कर रहे हैं.
डीसी के अनुसार जिला के सापनी गांव मे इस आगजनी के आंकलन के तुरंत बाद पीढ़ितों को नियमानुसार फोरी राहत देने के भी अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल प्रशासन की टीम जल्द से जल्द आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. साथ ही जान माल की कितनी हानि हुई है इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire, Himachal news, Kinnaur News
अमेरिका की बिजनेस वुमन व्लादिमिर पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल
PHOTOS: आश्चर्य! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर