में पार्टी की करारी हार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. पीएम मोदी सहित भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां करने वाले नीरज भारती ने एक फेसबुक पोस्ट में राहुल के खिलाफ भड़ास निकाली. भारती ने धर्मशाला से कांग्रेस नेता सुधीर भारती को भी निशाने पर लिया और कहा कि अगर वह अब विधानसभा चुनाव लड़े तो मैं उनका विरोध करूंगा.
नीरज भारती ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘कांग्रेसी दोस्तों राहुल गांधी की भक्ति करना छोड़ो, अब मोदी के भक्त अंधभक्त नहीं रहे, अब राहुल गांधी के भक्त अंधभक्त कहलाएंगे, इसलिए व्यक्ति विशेष की भक्ति करने की बजाए कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचो और कितने मौके दोगे राहुल गांधी को. राहुल गांधी के ही गलत फैसलों की वजह से आज इस देश की सबसे पुरानी पार्टी के ये हाल है. फिर वो फैसले चाहे संगठन के लिए किए हों या यूपीए सरकार के लिए. जब मौका था कुछ बन कर दिखाने का तो कहा कि मैं संगठन देखूंगा. ना तो उस वक़्त के पढ़े-लिखे और ईमानदार
जी को खुल कर काम करने दिया और ना ही खुद खुले रूप से सरकार संभालने का काम किया. पार्टी के फ्रंटल ऑर्गनाइजेशंस का बंटाधार किया, वो अलग.
अब कांग्रेस अध्यक्ष बन कर पूरी पार्टी ही डूबो दी. मैं कोई निजी तौर पर राहुल गांधी का विरोधी नहीं हूं, पर मैं अपने
के लिए ज्यादा चिंतित हूं. आखिर ये कांग्रेस संगठन किसी एक परिवार का ही नहीं है. ये इस देश के कांग्रेस के साथ जुड़े करोड़ों लोगों का भी अपना संगठन है, इसलिए अब अपनी भक्ति को अंधभक्ति में ना बदलो और अपनी इस कांग्रेस पार्टी के बारे में कुछ सोचो कि कैसे इस देश की सबसे पुरानी पार्टी को फिर से उसके पुराने कद तक वापिस ले कर आएं, बाकि आप सब खुद समझदार हैं ये मैने अपनी ओर से आपको अपने दिल की बात बताई है.
गौरतलब है कि नीरज भारती कांगड़ा के ज्वाली से कांग्रेस नेता हैं. उनके पिता 2004 में शांता कुमार को हराकर लोकसभा पहुंचे थे. वहीं, नीरज भारती पूर्व कांग्रेस सरकार में
रहे हैं. नीरज भारती अपने विवादित बोलों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2019, 09:45 IST