हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की ब्लॉक, जिला और राज्य कमेटियों (Himachal Congress Committees) के गठन पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सु्क्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं (Senior Laders from Center and State) की सहमति से नई कमेटियां बनेंगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कमेटियों के गठन में किसी एक शख्स की मनमर्जी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सात दशकों से इतिहास रहा है कि कोई भी अध्यक्ष अपनी मर्जी से कमेटियां नहीं बना सकता.
पूर्व अध्यक्ष सुक्खू ने कहा कि अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने 8 जिला अध्यक्ष, 12 महासचिव और उपाध्यक्ष, 12 नए सचिव नियुक्त किए थे. ऐसे में हाईकमान ने नए सिरे कमेटियां गठित करने का फैसला लिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल पार्टी
गौरतलब है कि गत 20 नवंबर को हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) की राज्य, जिला और ब्लॉक कमेटियों को पार्टी हाईकमान ने भंग कर दिया था. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आदेश जारी कर राज्य कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्षा के फैसले की पुष्टि करते हुए अधिसूचना जारी की थी. हालांकि, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) अपने पद पर बने रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 28, 2019, 13:55 IST