हिमाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी में कोताही पर चार कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. एक कर्मी पर आरोप है कि वह शराब पीकर चुनावी रिहर्सल में पहुंचा था, जबकि बाकी तीन पर भाजपा और कांग्रेस की जनसभा में शामिल होने के आरोप हैं. मामले की जांच के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिला में ड्यूटी के दौरान चुनावी रिहर्सल में शराब पीकर पहुंचे टीजीटी बलिंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया है. इन्हें चार्जशीट करने के भी आदेश दिए गए हैं.
इसके अलावा, संगड़ाह के जेबीटी शिक्षक इंद्र सिंह, नाहन के खाद्य आपूर्ति विभाग में तैनातबलवीर राणा और जिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कांगड़ा के रवि स्याल भी सस्पेंड किया गया है. इन तीनों पर बीजेपी-कांग्रेस की जनसभाओं में हिस्सा लेने का आरोप है. आरोप सही पाए जाने पर ये तीनों सस्पेंड किए गए हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल में अंतिम चरण में 19 मई को लोकसभा की चार सीटों के लिए मतदान होगा. 17 मई को शाम छह बजे यहां चुनावी शोर थम जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 16, 2019, 16:55 IST