ओढ़ी है. प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश और बर्फबारी हुई है. शिमला शहर में एक बार फिर से ताजा हिमपात हुआ है. बीती रात शिमला शहर में बर्फबारी हुई है.
शिमला के कुफरी में एक फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है. इस वजह शिमला से ऊपरी इलाकों का संपर्क कट गया है. शिमला-नारकंड़ा और
एनएच-5 पर नारकंडा में करीब एक फीट तक बर्फबारी की सूचना है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के तीन जिलों में बर्फबारी दर्ज की गई है. शिमला में सात सेंटीमीटर बर्फ और 22 एमएम बारिश, कल्पा में 22 सेंटीमीटर स्नोफॉल, केलॉंग में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी, चंबा में 21एमएम बारिश और डलहौजी में करीब एक फीट बर्फ गिरी है.
शिमला के कुफरी में 35 सेंटीमीटर (1 फुट), मशोबरा में तीन सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई है.हिमाचल में 18 से 22 फरवरी तक के लिए मौसम खराब रहेगा.
की ओर से पूर्वनुमान लगाया गया है कि 22 फरवरी तक प्रदेश मे बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
शिमला के अलावा, मनाली के रोहतांग और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है. हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते लोगों की दुश्वारियां फिर बढ़ गई हैं.
राज्य में एनएच समेत बर्फबारी से करीब 300 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं.राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से खासे प्रभावित हैं. भारी बर्फबारी से एचआरटीसी बसों सहित अन्य वाहन जगह-जगह फंसें हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 13:18 IST