सांकेतिक तस्वीर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नाबालिग छात्रा की अपहरण के बाद मौत हो गई है. मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शिमला से 100 किमी दूर चौपाल उपमंडल की. 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा को तीन युवकों ने अपहरण कर लिया.
गाड़ी में बिठाकर ले गया था युवक
बाद में उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है. पुलिस ने जब छात्रा को बरामद किया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आरोपियों की पहचान विक्रम (29), संजीव (30) और वीर (28) के रूप में हुई है. दो युवक चौपाल के पुलवाहल में रहते हैं, जबकि वीर मूलत नेपाल का रहने वाला है.
स्कूल नहीं पहुंची थी नाबालिग
जानकारी के अनुसार, छात्रा शुक्रवार को स्कूल से गैरहाजिर थी. इस पर स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों को पता चला कि विक्रम ही उसे कार में बिठाकर कहीं ले गया है.
एक आरोपी करता था पीछा
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो पुलवाहल-ज्ञानकोट सड़क किनारे नाबालिग अचेत अवस्था में मिली. पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना स्थल से पुलिस को एक शीशी मिली है, जिसे फॉरेन्सिंक जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, जांच में सामने आया है कि एक आरोपी छात्रा का 15 दिन से पीछा कर रहा था. एक युवक की छात्रा से लगातार मोबाइल फोन पर बात होती थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जंगलों में आग, अब तक 264 घटनाएं आई सामने
PHOTOS: 16043 फीट ऊंचे बारालाचा पास की बहाली में जुटा BRO
हिमाचल मंत्रिमंडल के विस्तार पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी: CM
छात्रा से रेप: नाबालिग बोली-नशे में चाचा करता है दुष्कर्म
छह माह की बच्ची के गले में फंसा चॉकलेट का टुकड़ा, मौत
VIDEO: नेरचौक में बस के टाइम टेबल को लेकर सरेआम गुंडागर्दी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shimla