Gold Rates in Himachal: 700 रुपये तक गिरा सोना, चांदी भी 1000 रुपये लुढ़का, जानें आज का रेट

22, 18 और 14 कैरेट गोल्ड के भावों में भी मामूली कमजोरी देखी गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
Gold Rates in Himachal: बीते तीन दिन में सूबे में सोना के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव जारी है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 4, 2021, 2:42 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सोने के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत में बुधवार के मुकाबले 700 रुपये की कमी आई. वहीं, चांदी में भी 1000 रुपये की कमी देखी गई है. ऐसे में सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है.
मंडी शहर में स्वर्ण आभा ज्वैलर्स के अनुसार, गुरुवार को गोल्ड का दाम 43900 प्रति तोला (22 कैरेट) रहा. बीते बुधवार के मुकाबले सोने की कीमत (44,600 रुपये) में 700 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, एक किलो चांदी 70,000 हजार रुपये पर बिक रहा है. इससे पहले, मंगलवार को चांदी 71 हजार रुपये प्रति किलो था.
हमीरपुर जिले में चांदी का भाव 69,000 रुपये है. वहीं, यहां पर 22 कैरेट गोल्ड 43500 रुपये पर मिल रहा है. यहां भी 300 रुपये भाव गिरा है. शिमला में 22 कैरेट सोने का भाव ₹43,880 है. तीन दिन में गिरे 1300 रुपये बीते तीन दिन में सूबे में सोना के भाव में गिरावट आई है.
दामों में उतार-चढ़ावसूबे मे 3 मार्च को सोने का भाव ₹44,600 था. इसके अलावा 2 मार्च को सोने का दाम ₹44,530 था. वहीं, 1 मार्च को सोने का भाव, ₹44,540, 28 फरवरी को ₹44,340, 27 फरवरी को ₹44,280, 26 फरवरी को ₹44,620, 25 फरवरी 2021 को ₹44,930 और 24 फरवरी को ₹ 45,160 रुपये प्रति दस ग्राम रेट था.
मंडी शहर में स्वर्ण आभा ज्वैलर्स के अनुसार, गुरुवार को गोल्ड का दाम 43900 प्रति तोला (22 कैरेट) रहा. बीते बुधवार के मुकाबले सोने की कीमत (44,600 रुपये) में 700 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, एक किलो चांदी 70,000 हजार रुपये पर बिक रहा है. इससे पहले, मंगलवार को चांदी 71 हजार रुपये प्रति किलो था.
हमीरपुर जिले में चांदी का भाव 69,000 रुपये है. वहीं, यहां पर 22 कैरेट गोल्ड 43500 रुपये पर मिल रहा है. यहां भी 300 रुपये भाव गिरा है. शिमला में 22 कैरेट सोने का भाव ₹43,880 है. तीन दिन में गिरे 1300 रुपये बीते तीन दिन में सूबे में सोना के भाव में गिरावट आई है.