Gold Rate in Himachal: हिमाचल में 1000 हजार रुपये गिरे सोने के दाम, जानें आज का रेट

हिमाचल में सोने के दाम में कमी आई है.
Gold Rates in Himachal: हिमाचल में जहां रसोई गैस और पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. वहीं, सोने के दाम में भारी गिरावट आई है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 2:03 PM IST
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच सोने-चांदी (Gold Rate) के भावों में गिरावट आई है. शिमला (Shimla) में 1 एक मार्च के मुकाबले दाम में 10 रुपये प्रतिग्राम की कमी आई है. शिमला में दो मार्च को सोने का भाव 44530 रुपये है. सोमवार को यही भाव 44,530 रुपये प्रति दस ग्राम था.
मंडी में स्वर्ण आभा ज्वैलर्स के कर्मचारी अजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंडी में सोने के दाम 44,200 रुपये हैं और जबकि चांदी 69,000 रुपये किलो है. अजय के अनुसार, सोने के दाम में एक हजार रुपये की गिरावट और चांदी में दो हजार रुपये की गिरावट आई है.
लगातार गिर रहे दाम
सूबे मे दो मार्च को सोने का दाम ₹4,4530 था. वहीं, एक मार्च को सोने का भाव, ₹4,4540, 28 फरवरी को ₹4,4340, 27 फरवरी को ₹4,4280, 26 फरवरी को ₹4,4620, 25 फरवरी 2021 ₹4,4930 और 24 फरवरी को ₹ 4,5160 रुपये प्रति दस ग्राम रेट था.वहीं,हिमाचल में एक साल में पेट्रोल के दाम 14 रुपये बढ़े हैं. हिमाचल प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च में 916 रुपये जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1755 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला 52.50 रुपये जबकि व्यावसायिक का 59 रुपये होम डिलीवरी शुल्क भी शामिल है.
मंडी में स्वर्ण आभा ज्वैलर्स के कर्मचारी अजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंडी में सोने के दाम 44,200 रुपये हैं और जबकि चांदी 69,000 रुपये किलो है. अजय के अनुसार, सोने के दाम में एक हजार रुपये की गिरावट और चांदी में दो हजार रुपये की गिरावट आई है.
लगातार गिर रहे दाम
सूबे मे दो मार्च को सोने का दाम ₹4,4530 था. वहीं, एक मार्च को सोने का भाव, ₹4,4540, 28 फरवरी को ₹4,4340, 27 फरवरी को ₹4,4280, 26 फरवरी को ₹4,4620, 25 फरवरी 2021 ₹4,4930 और 24 फरवरी को ₹ 4,5160 रुपये प्रति दस ग्राम रेट था.वहीं,हिमाचल में एक साल में पेट्रोल के दाम 14 रुपये बढ़े हैं. हिमाचल प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च में 916 रुपये जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर के लिए 1755 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला 52.50 रुपये जबकि व्यावसायिक का 59 रुपये होम डिलीवरी शुल्क भी शामिल है.