हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का पहला बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. मंगलवार सुबह 11 बजे से सत्र का आगाज होगा. इस बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल, 2023 तक चलेगा. मंगलवार यानी 14 मार्च, 2023 को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किया जाएगा. 17 मार्च, 2023 को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए अपना पहला बजट पेश करेंगे.
सोमवार को शिमला में कांग्रेस और भाजपा विधायक दल की बैठकें हुई. मीटिंग में भाजपा कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाई. ऐसे में उम्मीद है कि बजट सत्र में हंगामा होगा. भाजपा सरकारी संस्थान बंद करने और कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर घेर सकती है. वहीं, कांग्रेस भी विपक्ष का जवाब देने के लिए तैयार है. सदन में बजट सत्र के दौरान बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा ओपीएस को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे.
भाजपा ने की मीटिंग, अब दोबारा मीटिंग
सोमवार को शिमला में भाजपा विधायक दल ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इससे पहले भाजपा विधायकों ने सोमवार शाम को मीटिंग की थी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. मंगलवार सुबह दस बजे भी भाजपा मीटिंग करेगी.
सुक्खू सरकार का पहला बजट
मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार का यह पहला बजट है और ऐसे में अब इस पर प्रदेश के लोगों की नजरें. सत्र में नए बिल पास किए जाएंगे. वॉटर सैस से जुड़ा बिल भी सदन में रखा जाएगा. सत्र के दौरान 16 मार्च तथा 24 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस निर्धारित हैं. 20, 21, 22 तथा 23 मार्च (चार दिन) को बजट अनुमानों पर चर्चा की जाएगी. 27, 28, 29 मार्च (तीन दिन) को अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. 29 मार्च को बजट वित्तीय वर्ष 2023-2024 को पारित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Politics, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Budget, Himachal Pradesh News Today