पच्छाद सीट से बीजेपी की रीना कश्यप ने जीत हासिल की है. (फाइल फोटो)
शिमला. हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में इस बार सिर्फ एक महिला विधायक होंगी. प्रदेश में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. चुनावी रण में किस्मत आजमा रही 24 में से केवल एक ही महिला प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हुईं. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 6, आम आदमी पार्टी (आप) ने 5 और कांग्रेस ने 3 महिलाओं को टिकट दिया था, लेकिन केवल भाजपा की रीना कश्यप ही चुनाव जीत पाईं.
रीना कश्यप ने पच्छाद (एससी) सीट से फतह हासिल की है. उन्होंने 2021 में हुए उपचुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी. साल 2017 में, चार महिला उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही थीं.
जानें किन नेताओं ने हारा चुनाव
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और कांगड़ा के शाहपुर से चार बार विधायक रहीं सरवीन चौधरी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और डलहौजी से छह बार की विधायक आशा कुमारी, इंदौरा से भाजपा विधायक रीता धीमान, मंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर चुनाव हार गई हैं. आशा कुमारी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थी.
राज्य के कुल मतदाताओं में करीब 49 फीसदी महिलाएं हैं. 1998 के चुनावों के बाद से महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है और यह प्रवृत्ति पिछले पांच चुनावों से जारी रही है.
इस बार हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत 76.8 फीसदी रहा, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.4 फीसदी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Himachal Assembly Elections, Himachal election