शिमला. हिमाचल कांग्रेस में की कमान प्रतिभा सिंह को सौंपने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने संगठन में फिर से संतुलन बनाने की कोशिश की है. 26 अप्रैल को प्रतिभा सिंह की नियुक्ति के साथ ही 45 से ज्यादा नेताओं को अहम जिम्मेवारी दी गई थी. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए 3 नए वरिष्ठ उपाध्यक्षों समेत कुल 67 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. नई नियुक्तियों में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र को ख्याल रखा गया है. पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और शिमला नगर निगम के पूर्व मेयर और पूर्व विधायक आदर्श सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इनके अलावा 13 महासचिव, 41 सचिव, दो वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता और एक कार्यकारी समिति सदस्य नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ नेता किशोरी लाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, करनेश जंग, चिरंजी लाल व मोहिंदर चौहान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये सूची जारी की है.
आलाकमान ने संतुलित टीम बनाईः चौहान
इस बदलाव पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने संतुलित टीम बनाई है. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ नियुक्तियां पहले से लंबित थी. कुलदीप राठौर की टीम में काम कर रहे लोगों को बरकरार रखा गया है. साथ ही जो लोग रह गए थे, उन्हें मौका दिया गया है. चौहान ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद एक सूची पार्टी आलाकमान को दी थी, जिसे अनुमोदित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था, उन्हें नियुक्ति दी गई है, आने वाले समय में भी विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये अतिरिक्त सूची है, इससे पहले जो नियुक्तियां दी गई हैं, उनमें बदलाव नहीं किया गया है.
नई सूची में किसे मिला क्या
कांग्रेस की ओर से जारी सूची में महासचिव पद पर बंबर ठाकुर, संजय रत्न, अतुल शर्मा, यशवंत छाजटा, बावा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनाईक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनिता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया को नियुक्ति दी गई है. सचिव पद पर आनंद पंवर, सरदार सिंह ठाकुर, देवेंद्र खुराना, रूपेश कंवल, सुरेश नागटा, तरूण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, सुमित कुमार, सुनील शर्मा, अजय कुमार, सुरेंद्र रेटका, विकास कपूर, किशोरी वालिया, मुनीष शर्मा, रमेश कांटा, विकास काल्टा, किरण दत्ता, विनोद जिंटा, प्रताप नेगी, जितेंद्र सिंह, ऊषा मेहता, रिपना कलसाईक, देशराज मुदगिल, संजीव सैणी, शीश राम आजाद, मुनीष ठाकुर, विवेक चौहान, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल, रोहित शर्मा, अक्ष सैणी, भारत भूषण, राज कुमार ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भागड़ा व संदीप कुमार को तैनात किया गया है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरि सिंह पंचाईक को नियुक्त किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP Congress, Himachal news, Shimla News