सूबे की 68 विधानसभा सीटों के लिए 59 लोकेशन पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए अब इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. चुनावी नतीजों के लिए 24 घंटे का समय बचा है. हिमाचल में मतगणना और चुनावी नतीजों के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूबे की 68 विधानसभा सीटों के लिए 59 लोकेशन पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
News-18 हिमाचल के साथ खास बातचीत में सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि नतीजों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा कर्मचारियों समेत 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी-अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरू होगी और बाद में 8:30 बजे के बाद EVM खोली जाएगी. कुछ स्थानों पर बुधवार को रिहर्सल की जा रही है. उन्होंने कहा कि 59 लोकेशन पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में इस बार मतदाता सूची में कुल 55 लाक 74 हजार 793 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए थे. इनमें 28 लाख 46 हजार 201 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 27 लाख 28 हजार 555 महिलाएं थी. कुल मतदाताओं में से 75 फीसदी ने मतदान किया था.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स
एग्जिट पोल के 8 सर्वे के मुताबिक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. इन सर्वे में भाजपा 32 से 40 के बीच यानी बहुमत के करीब दिख रही है. हालांकि, चार सर्वे में कांग्रेस पार्टी भी कहीं न कहीं बहुमत के आंकड़ों के इर्द-गिर्द नजर आ रही है. बीते पांच साल पहले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में मत प्रतिशतता का अंतर महज सात फीसदी का रहा था. फिर भी कांग्रेस 21 सीटों तक सिमट गई, जबकि भाजपा ने इससे दोगुने से भी ज्यादा 44 सीटें लेकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Assembly Elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly Election, Shimla News
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!