हिमाचल प्रदेश के शिमला के कुफरी में जू है. यहां पर काफी सैलानी आते हैं. कुफरी में तेंदुए, भोलू और अन्य जानवर देखने के लिए हैं.
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. कांगड़ा जिले के बनखंडी में यह जू बनने जा रहा है. इस पर ढाई सौ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. जू के लिए बनखंडी में भूमि चयन कर लिया गया है, जिसका क्षेत्रफल 190 हेक्टेयर है. बड़े जू के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होती है.
पीसीसीएफ वाइल्ड राजीव कुमार ने बताया कि अभी हिमाचल में स्माल और मिनी जू हैं. कुफरी का जू 16 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. प्रदेश के सबसे बड़े जू के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं और 10 फरवरी को आवेदकों के साथ बैठक रखी गई है. उसके बाद डीपीआर बनाकर केंद्र जू प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को जल्द ही सबसे बड़ा जू मिल जाएगा. इस जू के बनने से हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे.
हिमाचल में कहां-कहां हैं जू
हिमाचल प्रदेश के शिमला के कुफरी में जू है. यहां पर काफी सैलानी आते हैं. कुफरी में तेंदुए, भोलू और अन्य जानवर देखने के लिए हैं. इसके अलावा, सिरमौर के रेणुका जी में जू है. वहीं, मंडी के रिवालसर, कांगड़ा के पालमपुर में भी एक चिड़ियाघर हैं. हालांकि, इनमें जंगली जानवरों की संख्या कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Leopard, Shimla News Today
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके