हिम गंगा योजना के लिए 500 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया. बजट में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 को लेकर पशुपालन क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की.सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में घोषणा की कि प्रदेश में हिमगंगा योजना शुरू की जाएगी औऱ इसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. योजना के तहत किसानों से अच्छी कीमत पर दूध खरीदा जाएगा. योजना के तहत पशुपालकों को दूध की ट्रू कॉस्ट बेस्ड कीमत दिलाई जाएगी और दूध खरीद, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाया जाएगा. हिम गंगा योजना के लिए 500 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव है.
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में, यह योजना प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के किसानों पशुपालकों को जोड़ कर पायलट आधार पर शुरू की जाएगी. हिम-गंगा योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश में नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 10 गारंटियां दी थी, जिसमें एक गारंटी यह थी कि सरकार पशु पालकों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदेगी. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से राज्य के किसानों को प्रतिमाह 24 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी होगी. बजट में हिमाचल की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने शराब पर काऊ-सेस लगाने का ऐलान किया. इससे राज्य में प्रति बोतल 10 रुपये काऊ सेस वसूला जाएगा. एक साल में इस सेस से राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपये आया होगी. हालांकि, फैसले से अब शराब की बोतल दस रुपये महंगी मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal pradesh, Himachal Pradesh Budget, Milk, Shimla