हिमाचल कैबिनेट मीटिंग: आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 200 पद भरने को मंजूरी, ये फैसले भी हुए

शिमला. कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम और मंत्री.
Himachal Pradesh Cabinet Meeting: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहा है. सोमवार को राज्य सचिवालय शिमला में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में तारीखों पर मुहर लग गई है.
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated: November 18, 2019, 6:13 PM IST
शिमला. धर्मशाला में तपोवन में हिमाचल विधानसभा (Himachal Pradesh Vidhansabha) एक बार फिर तपने वाली है. हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक धर्मशाला (Dharamshala) के तपोवन में होने जा रहा है. सोमवार को राज्य सचिवालय शिमला (Shimla) में हुई कैबिनेट बैठक में तारीखों पर मुहर लग गई है.
बैठक में कुल 4 सीटिंग होंगी, जो पिछले बार की तुलना में दो ज्यादा हैं. वैसे साल में 35 सिटिंग होना जरूरी होता है, लेकिन अब तक बजट सत्र और मॉनसून सत्र को मिलाकर केवल 23 बैठकें भी पूरी हुई हैं. ऐसे में बाकी बची सिटिंग्स के लिए विधानसभा में सरकार कांडोनेशन प्रस्ताव लाती है. बहरहाल, हाल ही हुई इन्वेस्टर मीट के बाद धर्मशाला का सियासी परा शीतकालीन सत्र में बढ़ने वाला है.
रिज पर मनेगा दो साल पूरे होने का जश्न
जयराम सरकार के दो वर्ष 27 दिसंबर को पूरे होने वाले हैं. कैबिनेट (Cabinet Meeting) ने तय है कि रिज मैदान में दो वर्ष का जश्न मनाया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए खुद सीएम जयराम ठाकुर दो दिन के भीतर दिल्ली जाएंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को निमंत्रण दिया जाएगा. इसी दिन ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में हुए एमओयू में से 10 हजार करोड़ के एमओयू के तहत परियोजनाओं का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) करेंगे. यह कार्यक्रम पीटर हॉफ में होगा.ये फैसले भी हुए
कैबिनेट ने एडवोकेट जनरल के दफ्तर में सीधी भर्ती के जरिये कॉन्ट्रैक्ट बेस पर जूनियर असिस्टेंट और चपरासी के दो-2 पद भरने को मंजूरी दी है. सुंदरनगर एडिशनल जिला एवं सेशन कोर्ट में चार पदों को विभिन्न कैटेगिरी में भर जाएगा.
सुलह को सबतहसील का दर्जाकैबिनेट मीटिंग में कांगड़ा के सुलह को सब-तहसील का दर्जा देने को भी हामी भरी है. यहां सात पदों को भरा जाएगा. कैबिनेट मंडी के सेरू के मीडिल स्कूल को हाई और गलू के सरकारी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रमोट करने को मंजूरी दी है. इसके अलावा, सिरमौर के चौकी मृगवाल हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा देने को मंजूरी दी है.
बर्नोह में जोनल वेटर्नरी अस्पताल खोलने को मंजूरी
कैबिनेट ने ऊना के कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र में बर्नोह में जोनल वेटर्नरी अस्पताल खोलने को मंजूरी दी है. इसमें 11 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा, कैबिनेट ने जाहू और भोरंज में वेटर्नरी डिस्पेंसरी का दर्जा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है. कैबिनेट ने गौसंवर्धन और सरंक्षण कानून 2018 को 1 दिसंबर 2019 से क्रियान्वित करने को मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना को होगी अधिसूचित
कैबिनेट ने वन विभाग में पारदर्शिता से पेमेंट के लिए ट्रेजरी को शमिल किया गया है. अब तक वन विभाग में पेमेंट के लिए चैक व्यवस्था थी. सरकार ने मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना को अधिसूचित करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हिमाचली दस्तकारों को नए उपकरण खरीदने के लिए 75 प्रतिशत तक की ग्रांट देने की व्यवस्था है। इसमें अधिकतम 30 हजार की ग्रांट मिलेगी. कैबिनेट ने ऊना जिले के बंगाणा में नया फायर स्टेशन खोलने के साथ-साथ 23 पद और तीन नए वाहन खरीदने को भी स्वीकृति प्रदान की.
केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
कैबिनेट ने केंद्र सरकार को अखिल भारतीय होम्योपैथी संस्थान स्थापित करने के लिए निवेदन केंद्र को भेजने को भी मंजूरी प्रदान की. कैबिनेट ने मंडी जिला के नाचन तहसील के अंतर्गत छपारहण और देलेग में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थान खोलने को मंजूरी देने के साथ-साथ 6 पद विभिन्न श्रेणियों के स्वीकृत किए हैं. कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश अन्य साहसिक गतिविधियों के प्रारूप नियमों को भी मंजूरी दी है, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इसके साथ-साथ जल क्रीड़ा एवं साहसिक गतिविधि प्रारूप नियमों को भी मंजूरी दी है.
ये भी पढ़े: कैबिनेट मीटिंग: गैर-हिमाचलियों को नौकरी देने के नियमों को बदलने को मंजूरी
शिमला: Facebook पर दुर्गा मां पर अभद्र टिप्पणी पर FIR, हिंदू जागरण मंच भड़का
हिमाचल का पहला स्कूल, जहां बायोमीट्रिक मशीन से लग रही बच्चों की हाजिरी
मनाली में पैराग्लाडर दुर्घटनाग्रस्त, हनीमून मनाने आए सैलानी की मौत, पायलट घायल
कुल्लू में 2 किलो चरस बरामद, ब्रिटिश नागरिक और महिला सहित 5 गिरफ्तार
हमीरपुर ITI में पढ़ने आने वाले छात्रों से करवाई जाती है मजदूरी, देखिये VIDEO
बैठक में कुल 4 सीटिंग होंगी, जो पिछले बार की तुलना में दो ज्यादा हैं. वैसे साल में 35 सिटिंग होना जरूरी होता है, लेकिन अब तक बजट सत्र और मॉनसून सत्र को मिलाकर केवल 23 बैठकें भी पूरी हुई हैं. ऐसे में बाकी बची सिटिंग्स के लिए विधानसभा में सरकार कांडोनेशन प्रस्ताव लाती है. बहरहाल, हाल ही हुई इन्वेस्टर मीट के बाद धर्मशाला का सियासी परा शीतकालीन सत्र में बढ़ने वाला है.
रिज पर मनेगा दो साल पूरे होने का जश्न
जयराम सरकार के दो वर्ष 27 दिसंबर को पूरे होने वाले हैं. कैबिनेट (Cabinet Meeting) ने तय है कि रिज मैदान में दो वर्ष का जश्न मनाया जाएगा. इसमें केंद्रीय नेताओं को भी निमंत्रण देने के लिए खुद सीएम जयराम ठाकुर दो दिन के भीतर दिल्ली जाएंगे, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को निमंत्रण दिया जाएगा. इसी दिन ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में हुए एमओयू में से 10 हजार करोड़ के एमओयू के तहत परियोजनाओं का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) करेंगे. यह कार्यक्रम पीटर हॉफ में होगा.ये फैसले भी हुए
कैबिनेट ने एडवोकेट जनरल के दफ्तर में सीधी भर्ती के जरिये कॉन्ट्रैक्ट बेस पर जूनियर असिस्टेंट और चपरासी के दो-2 पद भरने को मंजूरी दी है. सुंदरनगर एडिशनल जिला एवं सेशन कोर्ट में चार पदों को विभिन्न कैटेगिरी में भर जाएगा.
सुलह को सबतहसील का दर्जाकैबिनेट मीटिंग में कांगड़ा के सुलह को सब-तहसील का दर्जा देने को भी हामी भरी है. यहां सात पदों को भरा जाएगा. कैबिनेट मंडी के सेरू के मीडिल स्कूल को हाई और गलू के सरकारी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रमोट करने को मंजूरी दी है. इसके अलावा, सिरमौर के चौकी मृगवाल हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा देने को मंजूरी दी है.
बर्नोह में जोनल वेटर्नरी अस्पताल खोलने को मंजूरी
कैबिनेट ने ऊना के कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र में बर्नोह में जोनल वेटर्नरी अस्पताल खोलने को मंजूरी दी है. इसमें 11 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा, कैबिनेट ने जाहू और भोरंज में वेटर्नरी डिस्पेंसरी का दर्जा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है. कैबिनेट ने गौसंवर्धन और सरंक्षण कानून 2018 को 1 दिसंबर 2019 से क्रियान्वित करने को मंजूरी दी है.
मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना को होगी अधिसूचित
कैबिनेट ने वन विभाग में पारदर्शिता से पेमेंट के लिए ट्रेजरी को शमिल किया गया है. अब तक वन विभाग में पेमेंट के लिए चैक व्यवस्था थी. सरकार ने मुख्यमंत्री दस्तकार सहायता योजना को अधिसूचित करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हिमाचली दस्तकारों को नए उपकरण खरीदने के लिए 75 प्रतिशत तक की ग्रांट देने की व्यवस्था है। इसमें अधिकतम 30 हजार की ग्रांट मिलेगी. कैबिनेट ने ऊना जिले के बंगाणा में नया फायर स्टेशन खोलने के साथ-साथ 23 पद और तीन नए वाहन खरीदने को भी स्वीकृति प्रदान की.
केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
कैबिनेट ने केंद्र सरकार को अखिल भारतीय होम्योपैथी संस्थान स्थापित करने के लिए निवेदन केंद्र को भेजने को भी मंजूरी प्रदान की. कैबिनेट ने मंडी जिला के नाचन तहसील के अंतर्गत छपारहण और देलेग में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थान खोलने को मंजूरी देने के साथ-साथ 6 पद विभिन्न श्रेणियों के स्वीकृत किए हैं. कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश अन्य साहसिक गतिविधियों के प्रारूप नियमों को भी मंजूरी दी है, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इसके साथ-साथ जल क्रीड़ा एवं साहसिक गतिविधि प्रारूप नियमों को भी मंजूरी दी है.
ये भी पढ़े: कैबिनेट मीटिंग: गैर-हिमाचलियों को नौकरी देने के नियमों को बदलने को मंजूरी
शिमला: Facebook पर दुर्गा मां पर अभद्र टिप्पणी पर FIR, हिंदू जागरण मंच भड़का
हिमाचल का पहला स्कूल, जहां बायोमीट्रिक मशीन से लग रही बच्चों की हाजिरी
मनाली में पैराग्लाडर दुर्घटनाग्रस्त, हनीमून मनाने आए सैलानी की मौत, पायलट घायल
कुल्लू में 2 किलो चरस बरामद, ब्रिटिश नागरिक और महिला सहित 5 गिरफ्तार
हमीरपुर ITI में पढ़ने आने वाले छात्रों से करवाई जाती है मजदूरी, देखिये VIDEO
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए शिमला से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 5:36 PM IST