होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /प्याज के बढ़ते दामों पर बोले हिमाचल के CM-नवरात्र हैं प्याज न खाएं तो अच्छा

प्याज के बढ़ते दामों पर बोले हिमाचल के CM-नवरात्र हैं प्याज न खाएं तो अच्छा

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने प्याज के दामों पर अजीब तर्क दिया है.

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने प्याज के दामों पर अजीब तर्क दिया है.

Onion Prices in Himachal: हिमाचल में प्याज के दाम 60 रुपये किलो के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. हालांकि, मटर (Peas) की कीमते ...अधिक पढ़ें

शिमला. देशभर में प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों से सियासत हो रही है. विधानसभा (Vidhan Sabha) के उपचुनाव से पहले प्याज पर सियासी (Political) बयानबाजी शुरू हो गई है. कई स्थानों पर प्याज 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है.

हिमाचल में भी साठ रुपये पार दाम
हिमाचल (Himachal Pradesh) में भी प्याज के दाम 60 का आंकड़ा छू गए हैं. ऐसे में पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी प्याज के दाम कम करने के लिए सरकार से कदम उठाने की भी मांग की गई, लेकिन सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) प्याज की बढ़ती कीमतों पर कुछ अगल ही राय रखते हैं.

यह बोले सीएम
सीएम जयराम ठाकुर से जब न्यूज 18 ने सवाल किया कि प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार क्या कदम उठाने जा रही है तो सीएम जयराम ठाकुर ने मामले पर बोलने से गुरेज किया और मजाक में ही बात टालते हुए कहा कि आजकल नवरात्र हैं, इसलिए प्याज न खाएं तो अच्छा रहेगा.

हरियाणा में सरकार बेच रही सरकार
गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) ने प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए उचित मूल्य की दुकानों में सस्ते में प्याज बेचने का फैसला किया है. हरियाणा में 3 किलो दिया जा रहा है और 30 रुपये प्रति किलो यह बेचा जा रहा है. हालांकि, हिमाचल सरकार इस मामले पर अभी तक गंभीर नहीं हुई है.हिमाचल में प्याज के दाम 60 रुपये किलो के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. हालांकि, मटर की कीमतें 150 रुपये के पार पहुंच गई है. सूबे में प्याज के दाम फिलहाल, स्थिर बने हुए हैं.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

कांग्रेस ने सीएम के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया है और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बड़े-बड़े जो स्टेक होल्डर्स हैं, उन्होंने भाजपा को चंदा दिया है और अब कीमतें बढ़ाकर लोगों को लूटने का प्रयास हो रहा है. राठौर ने कहा कि सीएम के बयान पर उन्हें हैरानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: पच्छाद से BJP नेता दयाल प्यारी और आशीष सिक्टा ने की बगावत

हिमाचल में विदाई से पहले मॉनसून की झड़ी, मनाली में चोटियों पर स्नोफॉल

चप्पल का फीता बांधने के लिए शिक्षा मंत्री के चरणों में झुके अधिकारी

कुल्लू अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, FIR

महंगाई : सब्जियों की कीमतों में लगी आग, मटर पहुंची 150 रुपये प्रति किलो पार

Tags: Onion Price, Shimla

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें