वहीं, इन आरोपों को खारिज करते हुए किन्नौर के उपायुक्त गोपाल चंद ने कहा कि दो महीने से किन्नौर में फंसे बागवानी मजदूरों को न केवल मंडी बल्कि शिमला और कुल्लू सहित अन्य जिलों में भी भेजा गया. (फाइल फोटो)
शिमला. हिमाचल (Himachal) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) में शामिल होने वाले लोगों को अल्टीमेटम दी है. उन्होंने कहा कि, ‘हम सभी से अपील करते हैं, जिन्होंने तबलीगी जमात में भाग लिया है, रविवार शाम 5 बजे तक अपनी पहचान का खुलासा कर दे, अन्यथा सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. अब तक प्रदेश में कुल 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से 6 पॉजिटिव लोग दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.
वहीं, निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के लोगों को डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे तक बताएं कि कौन-कौन हिमाचल प्रदेश आया है. अगर नहीं बताया तो कड़ी कार्रवाई होगी. किसी से संक्रमण फैलने पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होगा. मौत हुई तो 302 का मामला दर्ज होगा. अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 277 लोगों की पहचान हुई है.
Total 13 #Coronavirus positive cases reported in the state so far, 6 out of them had attended Tablighi Jamaat in Delhi. We appeal to everyone, who attended Tablighi Jamaat, to disclose their identity by 5 PM today otherwise govt will be forced to take action: Himachal Pradesh CM pic.twitter.com/viwsahCv1y
— ANI (@ANI) April 5, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus in India, Himachal pradesh news