होम /न्यूज /हिमाचल प्रदेश /श्रीनगर में बर्फबारी के चलते फंसे हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-राज्यपाल से भी नहीं मिल पाए

श्रीनगर में बर्फबारी के चलते फंसे हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-राज्यपाल से भी नहीं मिल पाए

श्रीनगर में भारत जोड़ा यात्रा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

श्रीनगर में भारत जोड़ा यात्रा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू.

Himachal CM Sukhvidner Singh Sukhu Stuck in Srinagar: सोमवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्रीनगर में भ ...अधिक पढ़ें

शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बर्फबारी के चलते श्रीनगर (Srinagar) में फंस गए हैं. बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें प्रभावित हुई है और इस वजह से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) सहित हिमाचल के अन्य कांग्रेस नेता भी वहां फंसे हुए हैं. सीएम सुक्खू को सोमवार को श्रीनगर से दिल्ली जाना था, लेकिन खराब मौसम (Weather) ने उनकी उड़ान रोक दी. मंगलवार को भी सीएम अब तक श्रीनगर में ही फंसे हुए हैं.

दरअसल, हिमाचल के सीएम सुक्खू और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भारता जोड़ो यात्रा के समापन पर 29 जनवरी को श्रीनगर गए थे. इस दौरान उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के उप-राज्यपाल से भी मुलाकात करनी थी, लेकिन बर्फबारी की वजह से वह गवर्नर से भी नहीं मिल पाए. सीएम जयराम ठाकुर को श्रीनगर से दिल्ली और मंगलवार शाम को दिल्ली से शिमला लौटना था, लेकिन अब तक वह श्रीनगर में ही फंसे हुए हैं.

कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेशन ने बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते फ्लाइट की उड़ानों में देरी हो रही है. इस वजह से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिका अर्जुन खड़गे सहित तमाम नेता वहां फंस गए हैं और संसद का सयुंक्त सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे थे सीएम

इससे पहले, सोमवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में भाग लिया. ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है. यह यात्रा शांति और सौहार्द के संदेश के साथ-साथ भारत जोड़ने के लक्ष्य को साधने में सफल हुई है.

राहुल गांधी ने यह यात्रा डर की राजनीति के खिलाफ और अन्याय के विरोध के उद्देश्य से भी शुरू की थी. वहीं, बर्फबारी के बीच सीएम सुक्खू का प्रतिभा सिंह को सहारा देने का वीडियो भी सामने आया है. वह प्रतिभा सिंह को बर्फबारी के बीच चलने में मदद करते नजर आ रहे हैं.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Jammu-Kashmir Snowfall, Rahul gandhi, Srinagar News, Sukhvinder Singh Sukhu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें