पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव (by election) में आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई न करने से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्वाचन आयोग की शिकायत भारत चुनाव आयोग (
) से की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आईपीएच मंत्री महेंद्रर सिंह ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की राज्य निर्वाचन आयोग से करीब आधा दर्जन शिकायतें की है.
निर्वाचन आयोग की ओर से भाजपा नेताओं को नोटिस दिए गए लेकिन प्रचार पर रोक न लगाने से नाराज कांग्रेस ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए और भारत चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता से लोगों का भरोसा कम हुआ है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने दर्ज कराया है विरोधहरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि भाजपा नेता कर्मचारियों को भी डरा धमका रहे हैं और अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए कह रहे हैं. वहीं पच्छाद की जनता को प्रलोभन दिए जा रहे हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन है. राज्य निर्वाचन आयोग दबाव में आकर काम कर रहा है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने की गुजाइंश न के बराबर बची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 18, 2019, 20:07 IST