विश्व स्तर पर आधुनिक निर्माण का अजूबा और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग अटल टनल (Rohtang Atal Tunnel) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विधिवत उद्घाटन कर देश और प्रदेशवासियों को समर्पित किया. पांच दशक बाद परवान चढ़े टनल निर्माण कार्य लाहौल स्पीति के लोगों के लिए जहां वरदान से कम नहीं, वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी मील का पत्थर साबित होगी. लेकिन टनल के उद्धघाटन के बाद अब राजनीतिक पार्टियों में क्रेडिट लेने की सियासत शुरू होे गई है.
प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि साल 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रोहतांग टनल के निर्माण का सपना देखा था. जो आज साकार हुआ है. राठौर ने कहा कि 2010 में सोनिया गांधी ने टनल की आधारशिला रखी थी. केंद्र की यूपीए सरकार ने टनल के निर्माण कार्य के लिए धन का प्रावधान किया. ऐसे में टनल निर्माण में यूपीए सरकार का सबसे ज्यादा योगदान रहा है.
कुलदीप राठौर ने तंज कसते हुए कहा कि टनल का नामकरण करने का श्रेय भाजपा को जाता है, क्योंकि भाजपा ने टनल का नाम अटल टनल रखने के सिवाय और कोई बड़ा योगदान नहीं किया.
उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज आधुनिक निर्माण का एक अजूबा रोहतांग में बनकर तैयार हुआ है, जो कि विश्व के लिए एक प्रेरणा है. वहीं जिला लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा, जो रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद कई महीनों तक शेष हिमाचल से कट जाता था. वहीं स्पीति जाने की दूरी भी टनल बनने से कम हुई. देश की सुरक्षा के लिहाज से भी रोहतांग अटल टनल मील का पत्थर साबित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 03, 2020, 17:44 IST